एप्पल न्यूज़, शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अद्यक्षता में कैबिनेट की बैठक पीटरहॉफ में हुई। बैठक में प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू को 26 मई तक बढ़ा दिया गया है। जानकारी देते हुए शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि बैठक में स्वास्थय विभाग ने कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर प्रस्तुति दी है। जिस पर मंत्रिमंडल में चर्चा की गई।
कोरोना के मामलों को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू को 26 मई तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान सभी बंदिशें पहले की तरह लागू रहेगी। इसके अलावा अब मंगलवार व शुक्रवार को हार्डवेयर की दुकानें खोली जाएगी ताकि निर्माण कार्य बाधित न हो।
उन्होंने कहा कि बढ़ती महामारी के दौर में लोगों से विवाह शादियों को स्थगित करने का आग्रह किया है। ऐसा नहीं कर पाते हैं तो घर पर ही जो नियम है उनके तहत शादी की जानी चाहिए।
शहरी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने पर वन विभाग मुफ्त में लकड़ी की व्यवस्था करेगा। सरकारी व निजी अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढाने पर भी चर्चा की गई है।