एप्पल न्यूज़, अर्की /शिमला
सोलन जिला में अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत मांगल के गांव कंधर में कल बादल फटने से भारी नुक्सान हुआ है। देर शाम हुई इस घटना में तीन गाड़ियां बह गई। वहीं बाढ़ की चपेट में आए घरों और पेयजल लाइनों के साथ ही कृषि भूमि को भी नुक्सान पहुंचा है। वहीं शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में ओलावृष्टि और भारी बारिश से सेब व अन्य फसलों को भी नुक्सान पहुंचा है।
सेब सीजन में लगातार मौसम की बेरुखी किसानों बागवानों की कमर तोड़ रही है। भारी बारिश और ओलावृष्टि के साथ ही अंधड़ से सेब, आम, प्लम, आड़ू, और अन्य गुठलीदार फलों व् नगदी फसलों को भारी नुसकान झेलना पड़ रहा है। अब तक बागवानी क्षेत्र में ही करीब 250 करोड़ के नुक्सान का आकलन किया जा चूका है।
सेब की बात करें तो सबसे ज्यादा नुक्सान हैं नेट लगाने वालों को ही झेलना पद रहा है क्योंकि ओलावृष्टि के समय जाली पर ढेर लगने से फसल के सात ही पेड़ों को भी नुक्सान पहुँच रहा है जिससे बागवानों को दोहरा नुक्सान हो रहा है। प्रभावित ग्रामीणों ने प्रशासन से नुक्सान का आंकलन कर राहत प्रदान करने की मांग की हैं।