एप्पल न्यूज़, शिमला
चिडग़ांव के करशाली में बीती रात गांव खरशाली के राजदेव के मकान में अचानक आग लग गई। बगीचे में बना दो मंज़िला मकान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँची।
राजदेव का पता नही चला लेकिन जब आग शांत हुई तो राजदेव का अधजला शव कमरे में मिला। स्थानीय लोगो की मदद से शव को बाहर निकाला गया। जिसका CHC सन्दासु में आज पोस्मार्टम करवाया जायेगा।
राजदेव के परिवार ने राजदेव की मौत को लेकर कोई आशंका ज़ाहिर नही की है। लोगों का कहना है कि वह दिन रात शराब के नशे में धुत रहता था शराब बेचने का कार्य भी करता था ऐसा प्रतीत होता है कि वह शराब के नशे में था उसको पता ही नहीं चला कि आग कब लगी है।
इस ग्घटना में खरीद 10 लाख का नुकसान हो गया है। प्रशासन ने फौरी राहत के तौर पर 20 हजार की शेयत राशि प्रदान की है।