IMG_20230101_111915
IMG_20230101_111915
previous arrow
next arrow

2 सप्ताह बाद आखिर पिंजरे में फंसा तेंदुआ, आदमख़ोर या नही वन विभाग पता लगाने में जुटा

एप्पल न्यूज़, शिमला

दिवाली के बाद से तेंदुए की तलाश में जुटी वन विभाग की टीम को 14 दिन बाद सफ़लता हाथ लगी है।टीम ने गुरुवार रात एक तेंदुए को पकड़ा है। शहर के कनलोग इलाके में जंगल में लगाए गए पिंजरे में एक तेंदुआ कैद हुआ है। सूचना के मुताबिक बीती रात करीब साढ़े आठ बजे एक पिंजरे में तेंदुआ आ फंसा है। रात करीब नौ बजे वन विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे। ट्रैंक्यूलाइजर गन से तेंदुए को बेहोश किया गया।

बताया जा रहा है यह तेंदुआ बड़ा है और पिंजरे में लगाए गए मांस के लिए यहां आया था। हालांकि अभी ये साफ नही हो पाया है कि ये वही तेंदुआ है जिसने कनलोग और डाउनडेल से दो बच्चों को उठाया था। वन विभाग इस तेंदुए को पकड़कर रेस्क्यू सेंटर टूटीकंडी ले गया है। वन विभाग का कहना है कि अभी जंगल में तेंदुए पकड़ने का ऑपरेशन जारी रहेगा। अब विभाग साक्ष्य से पता लगाने की कोशिश करेगा कि ये कौन सा तेंदुआ है।

Share from A4appleNews:

Next Post

गोहर में हाइबोल्टेज बिजली ने उड़ाए 50 घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, लाखों का नुकसान

Fri Nov 19 , 2021
एप्पल न्यूज़, संजीव कुमार गोहर क्षेत्र की ग्राम पंचायत खारसी, मझोठी में वीरवार रात साढ़े नौ बजे अचानक हाई वोल्टेज आने से घरों के अंदर बिजली उपकरण जल गए। हाई वोल्टेज बिजली आने से घरों के अंदर टीवी, एलईडी टीवी, फ्रीज वोल्टेज व एलईडी बल्ब, कम्प्यूटर, ट्यूब जल गए। जिससे […]

You May Like

Breaking News