IMG-20240928-WA0004
IMG-20240928-WA0004
previous arrow
next arrow

रामपुर बुशहर में जिला स्तरीय अंडर-14 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का शुरू, 21 खंड की 848 छात्राएं ले रही भाग

IMG-20240928-WA0003
IMG_20241012_102135
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, रामपुर बुशहर शिमला

पद्म राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर में आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय अंडर-14 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश राज्य वित्त आयोग नन्द लाल ने द्वीप प्रज्वलित कर किया।  
उन्होने इस अवसर पर कहा कि 17 सितम्बर से 20 सितम्बर 2024 तक आयोजित होने वाली जिला स्तरीय अंडर-14 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता में शिमला जिला के 21 खण्ड़ की 848 छात्राएं भाग ले रही है।

उन्होने छात्राओं से कहा कि खेलों को खेल की भावना से खेले और प्रतिस्पर्धा में विजेता बन कर राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग ले।

उन्होंने कहा कि आज के समय में खेल हो या पढ़ाई सभी में प्रतिस्पर्धा अधिक है और जो बच्चें अधिक मेहनत व परिश्रम करेगे वहीं आगे बढ सकेगे।

उन्होंने कहा कि खेलों के साथ-साथ पढ़ाई में भी विशेष ध्यान देकर अच्छे अंक प्राप्त करें। 

उन्होंने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है अपितु बच्चों में अनुशासन भी बना रहता है। आज के समय में एक अनुशासित व परिश्रमी बालक या बालिका ही आगे बढ़कर नई उचाइयां हासिल कर सकता है। 
नन्द लाल ने कहा कि इस जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खो-खो, कबडडी, बैडमिंटन, योगा, शतरंज, जूड़ो व रेसलिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। 

उन्होंने सभी छात्राओं को इस चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया गया और मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। मार्च पास्ट में सराहन खण्ड ने पहला स्थान हासिल किया और अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश वित्त आयोग ने उन्हें ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर छात्राओं व स्कूल के एसएमसी सदस्यों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
प्रधानाचार्य पद्म राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बॉयज रामपुर आर.सी. गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस दौरान पर्यटन निदेशक यशपाल सोनी, सहायक जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान, खण्ड शिक्षा अधिकारी हेमलता, पंचायत समिति अध्यक्ष रामपुर आशीष कायथ, जिला परिषद सदस्य बिमला शर्मा, रामपुर शहरी कांग्रेस अध्यक्ष राजेश गुप्ता, जिला शिमला अंडर-14 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता प्रभारी बबीता चौहान, शारीरिक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ललित चौहान, नामित पार्षद सुशील ठाकुर भी उपस्थित रहे।  

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल के हर क्षेत्र में रोपित किए जायेंगे अश्वगंधा, हरड़, बेहड़ा, आंवला सहित अन्य औषधीय पौधे– विक्रमादित्य

Wed Sep 18 , 2024
औषधीय गुणयुक्त पौधों से लोगों के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनकी आर्थिकी भी होगी सुदृढ़ एप्पल न्यूज, सुन्नी/शिमला लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सुन्नी में राष्ट्रीय अश्वगंधा अभियान के तहत आयुष विभाग द्वारा सुन्नी में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। अश्वगंधा का पौधा रोपित कर स्थानीय […]

You May Like

Breaking News