SJVN Corporate ad_E2_16x25
SJVN Corporate ad_H1_16x25
previous arrow
next arrow
IMG-20240928-WA0004
IMG_20241031_075910
previous arrow
next arrow

नेपाल में SJVN की अधीनस्‍थ अरुण पावर डेवलपमेंट कंपनी ने 6,333 करोड़ के ऋण समझौते पर किए हस्ताक्षर

IMG-20240928-WA0003
SJVN Corporate ad_H1_16x25
SJVN Corporate ad_E2_16x25
Display advertisement
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, चन्द्रकान्त पाराशर शिमला
एसजेवीएन लिमिटेड की नेपाल में एक अधीनस्‍थ कंपनी एसजेवीएन अरुण-3 पावर डेवलपमेंट ने आज भारत और नेपाल के बैंकों के कंसोर्टियम के साथ 6333.40 करोड़ रुपए के ऋण की निकासी के लिए सावधि ऋण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए।

एसबीआई इंडिया और पीएनबी के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम में नेपाल के एक्ज़िम बैंक, केनरा, यूबीआई और एवरेस्ट बैंक तथा नबील बैंक कंसोर्टियम सदस्य हैं। सावधि ऋण हस्ताक्षर समारोह में नन्‍द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन तथा ए.के सिंह, निदेशक (वित्त) के अतिरिक्‍त वरिष्ठ अधिकारियों में आर के गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (बीडीई)/प्रमुख (संपर्क कार्यालय) एवं ए.एम. झा, मुख्य महाप्रबंधक (वित्‍त एवं लेखा)एवं एसएपीडीसी के चीफ़ फ़ाइनैन्स ऑफ़िसर जितेन्द्र यादव उपस्थित थे।


 


इस अवसर पर बोलते हुए नन्‍द लाल शर्मा ने निगम की नेपाल में 900 मेगावाट अरुण – 3 एचईपी के निर्माण को फरवरी 2025 में परियोजना के विकास समझौते में निर्धारित कमीशनिंग से एक वर्ष पहले, वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूरा करने की प्रतिबद्धता को पुन: दोहराया।
दस्तावेजों पर कंसोर्टियम बैंकों के संबंधित हस्ताक्षरकर्ताओं की और एसएपीडीसी से जितेंद्र यादव, मुख्य वित्त अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किए गए।
शर्मा ने कहा कि एसजेवीएन अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अधीनस्‍थ कंपनी एसजेवीएन अरुण-3 पावर डेवलपमेंट के माध्यम से नेपाल में 900 मेगावाट की अरुण-3 जलविद्युत परियोजना को कार्यान्वित कर रहा है। उन्होंने बताया कि यह परियोजना निर्माण के अग्रिम चरण में है तथा इसे वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। शर्मा ने बताया कि परियोजना के पूरा होने में लगभग एक वर्ष का समय लगेगा, जिससे न केवल एसजेवीएन अपितु नेपाल सरकार को भी बहुत लाभ होगा, जो देश के औद्योगिक विकास के लिए बुनियादी ढांचे के रूप में विद्युत की आपूर्ति आरंभ कर देगा।
 
शर्मा ने आगे कहा कि नेपाल सरकार ने एसजेवीएन द्वारा अरुण जलविद्युत परियोजना के कुशल कार्यान्वयन से संतुष्‍ट होकर विश्वास के परिणामस्वरूप कंपनी को लोअर अरुण जलविद्युत परियोजना भी आबंटित की है।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में एसजेवीएन के पास 16000 मेगावाट से अधिक का पोर्टफोलियो है, जिसमें 2016.50 मेगावाट स्थापित क्षमता है तथा शेष विकास के विभिन्न चरणों में है।

Share from A4appleNews:

Next Post

नगर निगम शिमला जीताने को सत्ती-भारद्वाज और बिंदल की तिकड़ी पर भाजपा ने जताया भरोसा, टण्डन ने सौंपी बागडोर

Mon Feb 28 , 2022
त्रिलोक जम्वाल, महेंद्र धर्माणी एवं बिहारी लाल शर्मा होंगे सहयोगी एप्पल न्यूज़, शिमला भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा भाजपा की प्रदेश शाखा आने वाले नगर निगम शिमला चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है। भाजपा साथ साथ ही आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर भी रोड मैप […]

You May Like