एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल विधानसभा चुनावों में इस बार 1294 शतकवीर मतदान के लिए तैयार हैं। वहीं 80 वर्ष के ऊपर के 1,27,662 मतदाता है। इन सभी वरिष्ठजनों को मतदान के लिए प्रेरित करने और उन्हें सुवुधा देने के लिए इस बार ख़ास व्यवस्था की जा रही है। जो भी मतदाता मतदान के लिए पोलिंग स्टेशन आना चाहता है, चुनाव आयोग उनके लिए विशेष व्यवस्था करेगा। यदि वह घर से ही वोट डालना छीन तो 12 डी फॉर्म भरकर दे सकते हैं.
मतदान के समय अधिकारी पूरी टीम के साथ आएंगे और मतदान प्रक्रिया को पूरा करेंगे, जिसकी पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी ताकि पारदर्शिता बरकरार रहे।
निर्वाचन आयोग द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी सहभागिता स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने, मतदाता साक्षरता को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने एवं एक मजबूत लोकतंत्र के लिए अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस 2022 के मौके पर सौ वर्ष पूर्ण कर चुके वरिष्ठ मतदाताओं को घर-घर जाकर शाल, टोपी एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और एक मतदाता के रूप में लोकतंत्र में उनकी भागीदारी निभाने के लिए उनका धन्यवाद किया।
प्रदेश के हर क्षेत्र में अधिकारीयों द्वारा इन शतायु मतदाताओं से आने वाले विधान सभा चुनाव में अपने परिवार एवं गांव के अन्य लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। समस्त वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साह दिखाते हुए अपना लोकतान्त्रिक कर्तव्य निभाने का आश्वासन दिया।