एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी
राज्य स्तरीय विज्ञान गणित मेले में सरस्वती विद्या मंदिर दलाश के होनहारों ने अपना दम दिखाया है। बिलासपुर में हाल ही में आयोजित मेले में विद्यालय के 5 छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
इसमें लक्ष्य और तनुज ने प्रथम स्थान विवयान और क्षितिज ने द्वितीय स्थान, आस्था को तृतीय स्थान मिला है। छात्रों के उस प्रदर्शन के बाद शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों में खुशी की लहर है।
स्कूल के प्रधानाचार्य दिलीप वर्मा का कहना है कि छात्रों की मेहनत रंग लाई है। इस कार्य में लगातार शिक्षकों के प्रयास सराहनीय हैं जो लगन के साथ छात्रों के अध्ययन में सहयोग कर रहे हैं।
उन्होंने सभी छात्रों और अभिभावकों सहित शिक्षकों को शुभकमानाएं देते हुए कहा कि भविष्य में भी विद्यालय की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रहेगा।