करसोग से बग्गी जा रहा था करसोग का दंपति, सुक्कीबाई के पास 100 फुट गहरी खाई में गिरी कार, पत्नी की मौके पर मौत, दोनों शिक्षा विभाग में थे तैनात
एप्पल न्यूज़, संजीव कुमार गोहर
हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है।
ताजा मामले में शुक्रवार दोपहर बाद मंडी जिला के चैलचौक-करसोग मार्ग पर एक कार HP 30 4747 अनियंत्रित होकर 100 फुट गहरी खाई में जा गिरी।
कार हादसे में पूनम गुप्ता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि घायल पति राकेश गुप्ता को ग्रामीणों की मदद से घटनास्थल से बाहर निकाला गया व प्रथम उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल गोहर ले जाया गया है जँहा उनका उपचार जारी है।
वही सूचना मिलते ही गोहर पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। हादसे की खबर पूरे करसोग क्षेत्र में आग की तरह दौड़ गई है व पूरा इलाका सदमे में है।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।