एप्पल न्यूज़, पांवटा साहिब (डॉ प्रखर गुप्ता)
बुधवार सुबह पांवटा साहिब में एक फौजी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का का मामला सामने आया है!
सूत्रों के मुताबिक यह फौजी जो की 5 तारीख को छुट्टी लेकर दिल्ली से एक निजी टैक्सी के माध्यम से पांवटा साहिब पहुंचा था ! प्रशाशन ने उक्त व्यक्ति को पांवटा साहिब के एक निजी होटल में संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया था ! जानकारी के अनुसार यह युवक ग्राम पंचायत अम्बोया का बताया जा रहा है !
मामले की पुष्टि बी एम् ओ राजपुरा डॉ अजय देओल ने करते हुए बताया की इस युवक का सैंपल 8 जून 2020 को लिया गया था जिसकी रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव आई है और रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इस व्यक्ति को कोविद केयर सेंटर त्रिलोकपुर शिफ्ट कर दिया गया है !
डॉ देओल ने बताया की यह युवक जिस होटल में संस्थागत क्वारंटाइन था उस होटल में रहने वाले एवं कार्यरत अन्य लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे है एवं टैक्सी चालाक जो इस व्यक्ति को पांवटा साहिब से दिल्ली लेने गया था उसकी भी तलाश जारी है एवं शीघ्र ही उसका भी सैंपल लिया जाएगा ! उन्होंने बताया की इस व्यक्ति के संपर्क में आये लोगो की सूची तैयार हो रही है जल्द ही उनके भी सैंपल लिए जायेंगे !