एप्पल न्यूज़, निरमंड
पटवार वृत खलैर, फाटी राहनू तहसील निरमंड के सभी पटवार वृतों में सबसे पुराना पटवार वृत है। आज प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के चलते पटवार वृत खलैर का भवन पूर्ण रूप से खंडर बन चुका है।
बीते 10-12 वर्षों से कोई भी प्रशासनिक अधिकारी पटवार वृत के इस कार्यालय में नहीं पहुंचा है, स्थानीय जनता द्वारा जब पटवारी की मांग को लेकर आवाज़ उठाई गई तो प्रशासन द्वारा नियुक्त अधिकारी को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के राजनैतिक दवाब के कारण पटवार वृत खलैर के कार्यालय की अपेक्षा साथ लगे गाव उर्टू में किराए के मकान में ये कह कर की पटवार वृत के भवन की मुरमत की जानी है सेवा देने के लिए मजबुर किया गया।
बीते 5 वर्षों से पटवार वृत ( भवन) की मुर्मत की मांग की जा रही है परन्तु प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। आनी विधानसभा के विधायक किशोरी लाल सागर भी वर्ष 2018 में पटवार वृत के भवन की स्थिति आंखों देखी देख चुके है , परंतु उन्होंने भी इस पर कार्यवाही का हवाला तो दिया परन्तु हुआ आज तक कुछ नहीं ।
सबसे बड़ी शर्मसार करने वाली बात ग्राम पंचायत राहनु के प्रतिनिधि और साथ ही और स्थानीय स्तर के जनप्रतिनिधियों की बात करें तो पंचायत प्रधान, \”नरेश ठाकुर और अर्सू बार्ड से जिला परिषद सदस्य \”पपी बिष्ट\” ग्राम पंचायत राहनु के खलैर वार्ड के ही स्थाई निवासी होते हुए भी परिस्थितयों को ठीक नहीं कर पा रहे है।
माकपा नेताओं ने कहा कि यह स्थानीय प्रशासन और सरकार एक शर्मसार स्वरूप देखने को मिल रहा है । स्थानीय लोग इस पर सरकार से जल्द कार्यवाही की मांग कर रहे है ।