एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल सरकार ने कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को डिनोटिफाई कर दिया है।
अधिसूचना के अनुसार बन्द किए गए इन 90 स्कूलों में, सीनियर सैकंडरी- 36, हाई स्कूल-34 और मिडल स्कूल-20 शामिल हैं जिन्हें बन्द किया गया है।
डिनोटिफाई किए स्कूलों में शामिल है
सीनियर सैकंडरी- 36
हाई स्कूल- 34
मिडल स्कूल- 20
इसका कारण पूर्व भाजपा सरकार द्वारा बिन बजट और योजना के हर कहीं स्कूल खोलने अबताय जा रहा है। जिससे प्रदेश सरकार पर करीब 5 हजार करोड़ का अतिरिक्त बोझ बिना वजह पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया था कि जहां जरूरत होगी वहां बजट और स्टाफ कर साथ नए सिरे से स्कूल खोले जाएंगे। इन स्कूलों में 10 छात्र भी नहीं हैं।
इन स्कूलों में पढ़ने वाले छत्रों को नजदीक के अन्य स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा।