IMG-20251111-WA0010
previous arrow
next arrow

नूरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इंदौरा में 262 ग्राम चिट्टा के साथ एक आरोपी किया गिरफ़्तार

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

आरोपी पर पहले से दर्ज मामले

एप्पल न्यूज, नूरपुर (कांगड़ा)

पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल हुई है।

पुलिस थाना इन्दौरा के अधीन गांव तमौता में छापामारी कर पुलिस ने रोहित कुमार पुत्र मंजीत सिंह निवासी गांव तमौता, डा. उल्हेडियां, तहसील इन्दौरा, जिला कांगड़ा को गिरफ्तार किया है।

आरोपी के रिहायशी मकान से पुलिस ने 262 ग्राम हैरोइन/चिट्टा बरामद किया।

इस पर आरोपी के खिलाफ अभियोग संख्या 149/25 दिनांक 12.09.25 धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना इन्दौरा में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

जाँच में सामने आया है कि आरोपी रोहित कुमार पहले भी नशे के मामलों में पकड़ा जा चुका है और वह एक अभ्यस्त अपराधी है। उस पर दर्ज मामले इस प्रकार हैं –

  1. FIR No. 116/24 – दिनांक 24-07-2024, धारा 21-61-85 ND&PS Act, थाना इन्दौरा। बरामदगी: 09.32 ग्राम हैरोइन/चिट्टा।
  2. FIR No. 78/25 – दिनांक 27-04-2025, धारा 21-61-85 ND&PS Act, थाना इन्दौरा। बरामदगी: 8.5 ग्राम हैरोइन/चिट्टा।

पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और ऐसे अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

भाषा एवं संस्कृति विभाग की विदुषी निदेशक रीमा कश्यप ने शिमला में किया "सेतु" के नए अंक का लोकार्पण

Sat Sep 13 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला शिमला में सेतु के नए अंक का लोकार्पण संस्कृति विभाग की विदुषी निदेशक रीमा कश्यप, IAS के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विभाग के संयुक्त निदेशक भानु गुप्ता, HAS और उप निदेशक कुसुम संघाईक भी उपस्थित रहे। यह सेतु का 27 वां अंक है […]

You May Like

Breaking News