IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

GSSS आनी में नगर पंचायत अध्यक्षा ने किया सात दिवसीय NSS शिविर का शुभारंभ

एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी

उपमंडल मुख्यालय आनी स्थित   राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वयंसेवियों के लिए सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसका विधिवत शुभारंभ नप आनी की अध्यक्षा  सरसा देवी ने  किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी  धर्म सिंह वर्मा,सह महिला कार्यक्रम अधिकारी  सोनिका कौंडल व विद्यालय के अन्य सहयोगी शिक्षको और एन एस एस स्वयंसेवको ने नप अध्यक्षा का विद्यालय पधारने पर फूलमाला भेंट कर स्वागत किया ।

एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी धर्म सिंह वर्मा ने सात दिवसीय शिविर में भाग  लेने वाले 55 स्वयंसेवियों के द्वारा समय सारणी के अनुसार किये जाने वाले प्रस्तावित कार्य की रूप रेखा परिदृश्य नगर पंचायत अध्यक्षा के समक्ष रखा।

उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान एन एस एस स्वयंसेवी विद्यालय परिसर को साफ-सुथरा बनाएंगे तथा साथ ही गोद लिए गाँव धार में भी साफ सफाई करेंगे। विद्यालय के आस पास की गलियों, नालियों की साफ सफाई भी की जाएगी ।

नगर पंचायत अध्यक्षा सरसा देवी ने एन एस एस स्वयंसेवियों को समाज में फैल रही कुरीतियां व बुराईयों से दूर रहने तथा समाज के प्रति सेवा भावना को विकसित करने का आह्ववान किया।

आदर्श विद्यालय आनी  के प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान ने स्वयंसेवियों का मनोबल  बढ़ाया और राष्टीय सेवा योजना पर के महत्वपूर्ण जानकारी दी । दोपहर बाद के सत्र में सेवानिवृत्त जिला परियोजना अधिकारी  सतपाल वर्मा ने स्वयंसेवकों को बौद्धिक विकास पर अपने विचार दिए ।

उन्होंने  समाज निर्माण के लिए सभी  से आगे आने की बात कही।  पार्षद शशि मल्होत्रा ने कहा कि स्वयंसेवक शब्द निर्माण में एक अच्छे नागरिक बनकर अपना सहयोग दे तभी राष्ट्र उन्नति के पथ पर अग्रसर होगा।

इस कार्यक्रम  में  नप अध्यक्षा सरसा देवी के साथ उपाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा,  पार्षद शशि मल्होत्रा, गुलाब ठाकुर, धर्मपाल, अनुपमा, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राम कृष्ण ठाकुर, व विद्यालय के सभी शिक्षक व गैर शिक्षक व स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

बद्दी में सिलेंडर फटने से बच्ची समेत दो महिलाएं व किरायेदार झूलसा

Sat Dec 25 , 2021
एप्पल न्यूज़, अनवर हुसैन बद्दीबद्दी के बिलांवाली गांव में सिलेंडर फटने से एक बच्ची, दो महिलाएं व एक किरायेदार झूलस गया है। बिलांवाली निवासी जमील की बच्ची को उसकी मां शहनाज ने बचा लिया है लेकिन स्वयं बुरी तरह से झूलस गई। बच्ची की मां और एक अन्य महिला की […]

You May Like