एप्पल न्यूज़, शिमला
राजधानी शिमला में एक निजी विश्वविद्यालय में पढऩे वाले 20 वर्षीय छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामला रविवार का है। जब पुलिस को सूचना मिली कि शिमला के सरघीण क्षेत्र में आर्यन मानताव नामक युवक ने आत्महत्या कर ली है। इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शव को कब्जे में लिया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच कर रहे
इन्वेस्टिगेटिंग ऑफीसर जगत राम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सरघीण क्षेत्र में एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के एक छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। छात्र अरुणाचल प्रदेश का रहने वाला था और एपीजी शिमला विश्वविद्यालय में बीएएलएलबी सेकंड ईयर का छात्र था। छात्र शिमला में अपने रूममेट के साथ रहता था, लेकिन रूममेट अपने घर बिलासपुर गया हुआ था। जब रूममेट ने आर्यन को कॉल किया तो उसने कॉल नहीं उठाया। ऐसे में रूममेट ने अपने किसी दोस्त को उसके रूम में जाकर आर्यन से बात करवाने को कहा।
वहीं जब रूममेट का दोस्त आर्यन के रूम पहुंचा तो उसे वहां फंदे पर लटका पाया। जिसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। हालांकि घटनास्थल से अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।