एप्पल न्यूज़, शिमला
शिमला जिला में कोटगढ क्षेत्र के थानेधार में आज सुबह सवेरे एक भीषण अग्निकांड में एक तीन मंजिला रिहायशी मकान आग की भेंट चढ़ कर ख़ाक हो गया।
जानकारी के अनुसार कुमारसैन उपमंडल के बटाउटी गांव में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे स्व. कुलदीप मेहता के मकान में लगी। घर पर उस समय कुलदीप मेहता की पत्नी और बेटा पार्थ मौजूद था। आग भवन की ऊपरी मंजिल से लगी।
इस घटना में मकान की तीसरी मंजिल पूरी तरह जलकर राख हो गई। जबकि दूसरी मंजिल को भी आंशिक नुकसान हुआ है।
इससे पहले कि आग दूसरी मंजिल को भी चपेट में लेती, स्थानीय लोगों व दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। हादसे में करीब 30 लाख के नुकसान का अनुमान है।
जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।