एप्पल न्यूज़, रोहड़ू
रोहडू के समीप बखीरना में निर्माणाधीन 16 करोड़ की लागत से बन रहा पुल गिर जाने का दुखद समाचार है। पूर्व प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी देवेन्द्र बुशैहरी ने मुख्य मन्त्री जिनके पास लोक निर्माण विभाग भी है से आग्रह किया है कि ऐसे घटिया निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार के खिलाफ तुरन्त कड़ी कारवाई की जाए और साथ ही उसको ब्लैक लिस्ट किया जाए।
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के उन अधिकारीयों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई हो जिनकी देख रेख में यह कार्य चल रहा था ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही कोई न सके।
गौर हो कि बुधवार को बखीरना में बन रहे निर्माणाधीन पुल ने अचानक ही घुटने टेक दिए। करीब 15 करोड़ की लागत से इस बाय पास पुल का निर्माण किया जा रहा था। लेकिन जिस तरह ये पुल ढह गया उससे प्रतीत होता है कि यहां जरूर बड़ा घोटाला हुआ है। इसे देखते हुए क्वॉलिटी कंट्रोल सैल ने इसकी जकनच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है जो जल्द जांच रिपोर्ट देगी।