एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल विधान सभा के चुनावों को हालांकि अभी समय है लेकिन प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल के दौरे कर रहे है।
शुक्रवार को जेपी नड्डा कांगड़ा में रोड शो में शामिल हुए । वही कांग्रेस ने उनके दौरे को लेकर निशाना साधा है और प्रदेश में भाजपा सरकार को विफल करार दिया।
वहीं आम आदमी पार्टी के दौरे को लेकर कहा किपंजाब और दिल्ली में काफी गर्मी है ऐसे में उन्हें पर्यटक बनकर घूमने आना चाहिए।
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 10 दिनों के अंदर दूसरा दौरा है। उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष होने के कारण वह बार बार हिमाचल प्रदेश आ रहे है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में भाजपा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कुछ नहीं कर पाई है और एक फेल सरकार रही है।
जो भी वादे भाजपा सरकार ने जनता के साथ किए थे उन्हें पूरा नहीं कर पाई है। ऐसे में जेपी नड्डा ने सर्वे भी करवाए होंगे की हिमाचल प्रदेश की जनता का विधनसभा चुनावों में का रूप होने वाला है।
उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा ने अपने दौरे में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कोई बात नही की, न ही उन्होंने कोई मॉडल बताया जिससे की प्रदेश की जनता को राहत मिल सके।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है तो ऐसे में आम लोगों को अपना जीवन चलाना मुश्किल हो गया है।
वहीं उन्होंने आम आदमी पार्टी के दौरे को लेकर कहा कि पंजाब और दिल्ली में काफी गर्मी है ऐसे में उन्हें पर्यटक बनकर घूमने आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का हिमाचल प्रदेश में कोई आधार नहीं है। उन्हें अभी अपना संगठन खड़ा करने में काफी समय लगेगा।