IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

हिमाचल में सस्ता हुआ घरेलू एलपीजी सिलिंडर

एप्पल न्यूज़, शिमला
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन-कर्फ्यू के बीच हिमाचल के एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। हिमाचल में घरेलू एलपीजी सिलिंडर 194.50 रुपये सस्ता हो गया है। मई में उपभोक्ताओं को सिलिंडर लेने के लिए 591.50 रुपये चुकाने पड़ेंगे। होम डिलीवरी के 52.50 रुपये अलग से देने पड़ेंगे।

इस माह घरेलू उपभोक्ताओं को कुल 644 रुपये देने पड़ेंगे। व्यावसायिक गैस सिलिंडर 256.50 रुपये सस्ता हुआ है। इस माह 1113.50 रुपये में व्यावसायिक सिलिंडर मिलेगा। डिलीवरी चार्जिस 59.50 रुपये अलग से देने होंगे।

शुक्रवार से पूरे प्रदेश में गैस सिलिंडर के नए दाम लागू हो गए हैं। घरेलू सिलिंडरों की डिलीवरी पर पांच फीसदी जीएसटी लगता है। 50 रुपये की होम डिलीवरी पर ढाई रुपये जीएसटी के लगते हैं। पहल योजना से जुड़ चुके उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी अभी तय नहीं हुई है। मार्च 2021 तक घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी कोटे के तहत 12 गैस सिलिंडर मिलेंगे।

उधर, व्यवसायिक सिलिंडर बीते माह 1370 रुपये का मिला था। इन सिलिंडरों पर 59.50 रुपये डिलीवरी चार्ज लगता है। इसमें 50 रुपये डिलीवरी और साढ़े नौ रुपये जीएसटी है। व्यवसायिक सिलिंडरों की डिलीवरी पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है। 

Share from A4appleNews:

Next Post

निरमण्ड के देवता ड्रोपु ने 51,000 तो मार्कंडेय ऋषि सीएम फण्ड में दिए 21,000

Sat May 2 , 2020
एप्पल न्यूज़, निरमंड कोरोना वायरस की महामारी की वजह से देश और दुनिया में हाहाकार मचा है । भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा एक हज़ार से पार हो चुका है । भारत में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए शुक्रवार देर शाम को 17 मई तक […]

You May Like

Breaking News