एप्पल न्यूज़, निरमंड
कोरोना वायरस की महामारी की वजह से देश और दुनिया में हाहाकार मचा है । भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा एक हज़ार से पार हो चुका है । भारत में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए शुक्रवार देर शाम को 17 मई तक लॉकडाउन को भी बढ़ा दिया गया है ।
कोरोना से आम जनमानस को दिक्कतें न आएं इसलिए इस संकट के बीच समाज के अलग-अलग तबके मदद के लिए सामने आ रहे हैं ।
शुक्रवार को निरमण्ड खण्ड के मंदिर कमेटी देवता ड्रोपु ने इक्यावन हज़ार तो मार्कण्डेय ऋषि ने इक्कीस हज़ार की धनराशि तहसीलदार निरमण्ड नीरजा शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाई ।
तहसीलदार निरमण्ड नीरजा शर्मा ने बताया कि संकट की इस स्थिति में सभी लोग अपना भरपूर सहयोग दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि मन्दिर कमेटियों का भी संकट के इस दौर में आगे आना सराहनीय है । उन्होंने मन्दिर कमेटियों द्वारा दी गई धनराशि के लिए आभार जताया और लोगों से घरों पर ही रहने और सरकार द्वारा ज़ारी दिशा-निर्देशों के पालन करने की अपील की ।