IMG_20250414_113426
IMG_20250414_113426
previous arrow
next arrow

शिक्षा मंत्री ने 1.17 करोड़ से बने घूंगलीधार विद्युत सब स्टेशन का किया लोकार्पण, दो वर्ष से भी कम समय में पूर्ण किया कार्य

एप्पल न्यूज, जुब्बल शिमला

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जुब्बल स्थित घूंगलीधार में 22 केवी विद्युत सब स्टेशन का लोकार्पण किया। करीब 1 करोड़ 17 लाख की लागत से इस सब स्टेशन का आधुनिकीकरण किया गया है।

उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा इस कार्य को न केवल रिकॉर्ड 2 वर्ष से कम समय में पूरा किया गया है बल्कि स्वीकृत राशि जो करीब 1 करोड़ 22 लाख रूपये थी से लगभग 5 लाख रूपये की बचत करते हुए 1 करोड़ 17 लाख रूपये ख़र्च करते हुए इस कार्य को पूर्ण किया है।
शिक्षा मंत्री ने विभाग के वरिष्ठ अभियंताओं और अधिकारियों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और बताया कि उनकी इस उपलब्धि से उन्होंने एक मिसाल क़ायम की है, जिससे अन्य विभाग भी प्रेरित होंगे।

इस सब स्टेशन की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए विद्युत मण्डल जुब्बल के अधिकारियों ने बताया कि 22 KV सब स्टेशन घूंगलीधार के आधुनिकीकरण से जुब्बल मण्डल में बिजली सप्लाई की आपूर्ति में और अधिक सुविधा होगी और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी।

इससे पूर्व सर्दी और बरसात के दिनों में आधुनिक मशीनों के अभाव में बिजली आपूर्ति में समस्याओं का सामना करना पड़ता था।
रोहित ठाकुर ने बताया कि इस सब स्टेशन को आधुनिक और अधिक प्रभावी बनाने की शुरुआत उनके ही द्वारा 27 जून 2023 को की गयी थी जब उन्होंने इस कार्य की आधारशिला रखी थी।

मात्र 2 वर्षों से भी कम समय में इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है और आज इसे जनता को समर्पित करते हुए उन्हें प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है।

सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध
शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतू प्रतिबद्ध है।

इसी दृष्टि से उनके विधानसभा क्षेत्र जुब्बल नावर कोटखाई में भी विकास कार्य पूरे गति से चल रहे है और आज का यह कार्य भी उसी विकास प्रक्रिया का एक अंग है।
इसके पश्चात् शिक्षा मंत्री विश्राम गृह जुब्बल पहुंचे जहाँ पर उन्होंने बड़ी संख्या में पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया और भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श किया।
इस अवसर पर ज़िला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, निदेशक हिमफेड भीम सिंह झौटा, विद्युत मण्डल जुब्बल के वरिष्ठ अभियंता इंजीनियर कमलजीत, वरिष्ठ अभियंता जल शक्ति विभाग अजीत नेगी, एसएचओ जुब्बल चेतन चौहान अन्य सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

SJVNL व NHPC को बड़ा झटका, सुन्नी व धौलसिद्ध सहित 4 परियोजनाएं छीनी, खुद बनाएगी सरकार

Sat Apr 5 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला राज्य सरकारने मंत्रीमंडल बैठक में SJVNL व NHPC को बड़ा झटका देकर अहम फैसला लेते हुए सुन्नी व धौलसिद्ध सहित 4 परियोजनाएं छीन ली। हिमाचल सरकार ने फैसला किया कि अब इन परियोजनाओं को सरकार खुद बनाएगी, कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि बिना IA के […]

You May Like

Breaking News