IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

कांग्रेस का आरोप- भाजपा सरकार कर्मचारियों पर बना रही “मतदान” न करने का दबाव

एप्पल न्यूज़, शिमला

 हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं चुनाव समन्वयक देवेन्द्र बुशैहरी ने कहा है कि वर्तमान हिमाचल प्रदेश  राज्य सरकार द्वारा सरकारी अधिकारियों/ कर्मचारियों पर मत पत्रो से मतदान न करने हेतू हस्तक्षेप/दवाब बनाया जा रहा है।

ताकि सरकारी अधिकारी कर्मचारी मतदान न कर सकें, क्योंकि उन्हें लगता है कि सरकारी अधिकारी कर्मचारी वेतनमान से सम्बन्धित मुद्दों (ओ.पी.एस) व हि0 प्र0 वेतन आयोग 2022 से नाराज होकर सरकार के विरूद्ध मतदान कर सकते हैं।

        बुशैहरी ने कहा कि यहां यह भी वर्णित किया जाता है कि चुनाव आयोग द्वारा लगभग 1,27,276 मत पत्र जारी किये गये थे, जिनमें से लगभग 41,481 मत पत्रों द्वारा मतदान किया जा चुका है।

कांग्रेस पार्टी ने मौखिक रूप से मुख्य चुनाव आयुक्त को इसकी आपति दर्ज करवाई है।

कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग से अनुरोध करती है कि उपरोक्त प्रकरण के समबन्ध में उचित कारवाई अमल में लाई जाए ताकि मत पत्रों द्वारा अधिक से अधिक मतदान सम्भव हो सके।

इस विषय में पिछले कल कांग्रेस पार्टी के लीगल सैल के पदाधिकारियों ने भी चुनाव आयोग के साथ बैठक में भाग लेते हुए इस विषय पर अपनी आपति दर्ज करवाई थी ।

Share from A4appleNews:

Next Post

वाह- SJVN जोखिम प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO-31000-2018 को कार्यान्वित करने वाला पहला सीपीएसई बना

Fri Nov 25 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला नन्‍द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एसजेवीएन ने बताया कि एसजेवीएन अब जोखिम प्रबंधन प्रणाली के सफल कार्यान्वयन के साथ आईएसओ-31000-2018 कंपनी है। आईएसओ 31000-2018 संगठन में किसी भी प्रकार के जोखिम प्रबंधन के लिए मार्ग-निर्देश, रुपरेखा तथा प्रक्रिया प्रदान करता है। इस उपलब्धि को साझा […]

You May Like