एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल सरकार ने धड़ाधड़ किए जा रहे तबादलों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सभी उप निदेशक और प्रधानाचार्य को सख्त आदेश देते हुए कहा है कि शिक्षा विभाग में 12 दिसम्बर से पहले किए सारे “ट्रांसफर” ऑर्डर निरस्त किए जा चुके हैं।
ऐसे में न तो किसी शिक्षक गैर शिक्षक की जॉइनिंग होगी न ही पोस्टिंग। 12 दिसम्बर के सरकार के इन आदेशों का सख्ती से पालन किया जाए।
किसी भी तरह की लापरवाही की स्थिति में आदेशों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
गौर हो कि सरकार ने 12 दिसम्बर के एक अहम फैसले में पूर्व सरकार की सभी अधिसूचनाओं को रड़कर दिया था।
बावजूद इसके शिक्षा विभाग में पुराने आदेशों के तहत धड़ाधड़ तबादले और एडजस्टमेंट की जा रही है। अब सरकार ने सख्त रुख अपनाकर स्पष्ट आदेश दे दिए हैं।