IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

झटका- शिक्षा विभाग में 12 दिसम्बर से पहले किए सारे “ट्रांसफर” ऑर्डर निरस्त, न जॉइनिंग न ही पोस्टिंग, सख्त आदेश अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई

एप्पल न्यूज़, शिमला

हिमाचल सरकार ने धड़ाधड़ किए जा रहे तबादलों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सभी उप निदेशक और प्रधानाचार्य को सख्त आदेश देते हुए कहा है कि शिक्षा विभाग में 12 दिसम्बर से पहले किए सारे “ट्रांसफर” ऑर्डर निरस्त किए जा चुके हैं।

ऐसे में न तो किसी शिक्षक गैर शिक्षक की जॉइनिंग होगी न ही पोस्टिंग। 12 दिसम्बर के सरकार के इन आदेशों का सख्ती से पालन किया जाए।

किसी भी तरह की लापरवाही की स्थिति में आदेशों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
गौर हो कि सरकार ने 12 दिसम्बर के एक अहम फैसले में पूर्व सरकार की सभी अधिसूचनाओं को रड़कर दिया था।

बावजूद इसके शिक्षा विभाग में पुराने आदेशों के तहत धड़ाधड़ तबादले और एडजस्टमेंट की जा रही है। अब सरकार ने सख्त रुख अपनाकर स्पष्ट आदेश दे दिए हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

राष्ट्रपति ने राजस्थान में SJVN की 1000 मेगावाट बीकानेर सौर ऊर्जा परियोजना की रखी आधारशिला

Wed Jan 4 , 2023
एप्पल न्यूज़, बीकानेर/शिमला माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजस्‍थान के जयपुर में एसजेवीएन की 1000 मेगावाट बीकानेर सौर ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखी।इस ऐतिहासिक अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गरिमामयी उपस्थि‍ति‍ रही। यह परियोजना एसजेवीएन लिमिटेड द्वारा अपनी पूर्ण स्वामित्व […]

You May Like