एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद पहली बारिश ने प्रशासन की पोल खोल दी है। बारिश का पानी जैसे ही नदी नालों में भर रहा है, मानव कृत तबाही का मंजर दिखने लगा है।
शिमला के चम्याना में नाले के मलबे में तीन गाड़ियां दब गई है। इन गाड़ियों को सड़क किनारे पार्क किया गया था कि अचानक नाले में भरा मलबा पानी के साथ गाड़ियों पर आ गया। जिससे तीनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
बताया जा रहा है कि भवन और अन्य निर्माण कार्यों से निकला मलबा नालों में फेंका जा रहा है जिस कारण बारिश का पानी उसे अपने साथ बहा ले आया जिससे नुकसान हो रहा है।
इस ही स्थिति शहर के अन्य स्थानों पर भी है जहां मलबा चोरी छिपे नालों में भरा गया है जो आगे चलकर नुक्सान पहुंचा सकता है।
हिमाचल प्रदेश में चार जुलाई तक भारी बारिश का है येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कल और आज रात्रि में प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ कुछ जिलों में अच्छी बारिश हुई है।
वहीं बीते सप्ताह सोलन जिला के गंबर पुल के समीप भी बारिश और बादल फटने से नुकसान हुआ था।