SJVN Corporate ad_E2_16x25
SJVN Corporate ad_H1_16x25
previous arrow
next arrow
IMG-20240928-WA0004
IMG_20241031_075910
previous arrow
next arrow

हिमाचल के विकास की ओर नई सोच, नवीन कार्यशैली व व्यवस्था परिवर्तन के साथ अग्रसर हिमाचल सरकार – जगत नेगी

IMG-20240928-WA0003
SJVN Corporate ad_H1_16x25
SJVN Corporate ad_E2_16x25
Display advertisement
previous arrow
next arrow

2.20 करोड़ की लागत से लिप्पा में बैली ब्रिज तथा पानीनरंग से कशांग नेहर तक 2.9 किलोमीटर लंबी संपर्क सड़क का उद्घाटन किया।

एप्पल न्यूज, किन्नौर

राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री ने अपने किन्नौर प्रवास के दौरान आज जिला की दूर-दराज ग्राम पंचायत आसरंग का दौरा किया तथा स्थानीय पंचायतवासियों की जन-समस्याओं को सुनकर सभी उचित मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली हिमाचल सरकार पूरे प्रदेश सहित जनजातीय जिलों के सर्वांगिण विकास की और नई सोच, नवीन कार्यशैली व व्यवस्था परिवर्तन के साथ अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बरसों से चली आ रही सरकारी कार्यप्रणाली को गति व पारदर्शी बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हर विभाग को डिजिटाईज किया जा रहा है ताकि प्रदेश के हर एक व्यक्ति का कार्य सुगमता से पूर्ण हो सके।

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा की एफआरए अधिनियम का अधिकतर लाभ आसरंग पंचायत को पहुंचे इसके लिए पंचायत में एफआरए से संबंधित कार्यशाला आयोजित करने के प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने कहा की जिन लोगों के पास भूमि कम है, उन्हे भूमि उपलब्ध करवाकर उनकी आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए एफआरए को लागू किया जाएगा। 

उन्होंने कहा की राजकीय उच्च पाठशाला आसरंग में विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए अध्यापकों को आदेश दिए जा चुके हैं।

इस अवसर पर पंचायत प्रधान मनोज कुमारी ने स्वागत संबोधन दिया और पंचायत की विभिन्न मांगें मंत्री के समक्ष रखीं। ग्राम कांग्रेस समिति के अध्यक्ष महेंद्र ने भी मुख्यातिथि का स्वागत किया। उपप्रधान यशवंत सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

इसके उपरांत राजस्व मंत्री ने लिप्पा पंचायत का दौरा किया और जनसमस्याएं सुनीं। 

इस अवसर पर उन्होंने 2.20 करोड़ की लागत से लिप्पा में तैति खड्ड के ऊपर निर्मित होने वाले बैली ब्रिज और पानीनरंग से कशांग नेहर तक 2.9 किलोमीटर लंबी संपर्क सड़क का उद्घाटन भी किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि लिप्पा में सामुहिक भवन का निर्माण इस वर्ष आरंभ कर दिया जाएगा।  

जनसभा को सम्बोधित करते हुए राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश व जिला के युवाओं को रोजगार प्रदान करने की दृष्टि से प्रदेश सरकार द्वारा पपर्यटक स्थलों में साहसकि पर्यटन व अन्य खेलों को विकसित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जनजातीय जिला किन्नौर अपने नैसगिंक सौंदर्य व मनमोहक पर्यटक स्थलों के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है तथा यहां हर वर्ष देश व विदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक भ्रमण के लिए आते हैं।

इसके मद्देनजर छितकुल व सांगला में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पैरागलाईडिंग, रिवर-राॅफ्ंिटग इत्यादि जैसे साहसिक पर्यटक खेलों को भी आरंभ किया जाएगा।

इससे जहां क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी वहीं जिला के युवा स्वरोजगार प्राप्त कर अन्य को भी रोजगार के अवसर प्रदान कर सकेंगे। 

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि जिला के पर्यटक स्थलों को विकसित करने तथा यहां आने वाले पर्यटकों को हर एक मूलभूत सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत जिला के छितकुल व सांगला पर्यटक स्थलों को और अधिक विकसित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि छितकुल के नागस्ति बैरियर को स्थानान्तरित करने, छितकुल में सिवरेज प्रणाली का कार्य तुरंत प्रभाव से आरंभ करने व बस-स्टैंड के साथ सुलभ शौचालय तथा सड़क मुरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्णय लिए गए हैं ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा सके।

इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत लिप्पा द्वारा मुख्यातिथि तथा अन्य अथितिगणों का स्वागत किया गया। प्रधान ग्राम कांग्रेस कमेटी लिप्पा ने स्वागत संबोधन तथा अध्यक्षा महिला मंडल कांग्रेस कमेटी पूह ने धन्यावाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

राजस्व मंत्री ने इस अवसर पर महिला मंडल लिप्पा तथा वार्ड नंबर-2 की महिलाओं को रंगा-रंग सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए 15-15 हजार रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की। 

Share from A4appleNews:

Next Post

नारकण्डा में बिशु मेले के समापन पर बोले संजय अवस्थी- मेले आपसी भाईचारे की धरोहर, इन्हें संजोये रखना हमारा कर्तव्य

Thu Jun 29 , 2023
एप्पल न्यूज, नारकंडा शिमला  मुख्य संसदीय सचिव सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग संजय अवस्थी ने कहा कि मेले आपसी भाईचारे की धरोहर हैं इसलिए इन्हे संजोये रखना हमारा कर्तव्य है।  संजय अवस्थी नारकण्डा में आयोजित तीन दिवसीय बिशु मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि […]

You May Like

Breaking News