SJVN Corporate ad_E2_16x25
SJVN Corporate ad_H1_16x25
previous arrow
next arrow
IMG-20240928-WA0004
IMG_20241031_075910
previous arrow
next arrow

“श्रीखंड यात्रा” 11 से, जिला प्रशासन ने जारी की एडवायजरी- बिना पंजीकरण यात्रा नहीं, धार्मिक यात्रा की पवित्रता को बनाए रखें- DC

IMG-20240928-WA0003
SJVN Corporate ad_H1_16x25
SJVN Corporate ad_E2_16x25
Display advertisement
previous arrow
next arrow

उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने श्रद्धालुओं से की सहयोग की अपील, कहा- प्रशासन की तरफ से यात्रा की तैयारियां पूरी

एप्पल न्यूज़, निरमण्ड

11 जुलाई से शुरु होने वाली श्री खंड महादेव यात्रा को लेकर कुल्लू जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। यात्रा 11 जुलाई से 24 जुलाई 2022 तक होनी निश्चित हुई है।

उपायुक्त आशुतोष गर्ग का कहना है कि यात्रा में पांच बेस कैम्प सिंहगाड़, थाचडू, कुंशा, भीमडवारी और पार्वतीबाग हैं। जिसमें प्रशासन ने श्रदालुओ की सुरक्षा के लिए प्रत्येक बेस कैम्प में एक सेक्टर मेजिस्ट्रट के अधीन मेडिकल, रेस्कयू पुलिस की टीमें तैनात है। सभी बेस कैम्पो में लगभग 20 स्वास्थ्य कर्मी, 30 पुलिस कर्मी व 40 सदस्य रेस्कयू हेतू तैनात है। 

यात्रा के लिए पंजीकरण करना आवश्यक है जो की ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए https://shrikhandyatra.hp.gov.in/ लिंक 24 घंटे उपलब्ध है जिसका पंजीकरण शुल्क 200 रुपए रहेगा। ऑफलाइन पंजीकरण प्रथम बेस कैम्प सिंहगाड़ में सुबह 5 बजे से सांय 7 बजे तक करवाया जा सकता है। 

उपायुक्त का कहना है कि यात्रा न करने की सूरत में तथा बेस कैम्प सिंहगाड़ में मेडिकल चेकअप में अस्वस्थ पाये जाने पर पंजीकरण शुल्क बापस नहीं होगा। 18 साल से कम तथा 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को यात्रा करना मना है।

पंजीकरण अनिवार्य है, बिना पंजीकरण के यात्रा करने पर किसी भी बेस कैम्प से बापस भेजा जा सकता है। 

जिला प्रशासन ने एडवायजरी जारी करते हुए अपील की है कि श्रद्धालु चिकित्सा प्रमाण पत्र अपने साथ लेकर आएं तथा बेस कैम्प सिंहगाड़ में स्वास्थ्य जांच अवश्य कराएं।

पूर्णतया स्वस्थ होने पर ही यात्रा करें। अकेले यात्रा न करें केवल साथियों के साथ ही यात्रा करें। चढाई धीरे धीरे चढे सांस फूलने पर वहीं रूक जायें। छाता, बरसाती, गर्म कपड़े, गर्म जूते, टार्च एंव डण्डा अपने साथ अवश्य लायें।

प्रशासन द्वारा निर्धारित रास्तों का ही प्रयोग करें।  किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या हेतू निकटतम कैंप में सम्पर्क करें। 

सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील प्रशासन ने की है। दुर्लभ जड़ी बूटियों एंव अन्य पौधो के संरक्षण में सहयोग, इस यात्रा को पिकनिक अथवा मौजमस्ती के रूप में न लेने व केवल भक्तिभाव एंव आस्था से ही तीर्थ यात्रा करने का आग्रह भी प्रशासन ने किया है। श्रद्धालु किसी भी प्रकार का दान अथवा चढ़ावा केवल ट्रस्ट के दान पात्रों में ही डालें।

इन कार्यों के लिए रहेगी मनाही

प्रशासन की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार सुबह 5 बजे से पहले और शाम 4 बजे के बाद बेस कैम्प सिंहगाड़ से यात्रा न करने को कहा गया है। उपायुक्त आशुतोष गर्ग का कहना है कि पार्वतीबाग से दोपहर 12 बजे के बादे कोई भी श्रदालु को नहीं जाने दिया जाएगा।

बिना पंजीकरण एंव चिकित्सकीय रूप से फिट न होने पर यात्रा न करें। अपने साथियों का साथ न छोड़े, जबरदस्ती चढाई न चढ़ें व फिसलने वाले जूते न पहने यह घातक हो सकता है। 

किसी भी प्रकार के शॉर्ट कट का प्रयोग न करें। खाली प्लास्टिक की बोतलें एंव रैपर इस्यादि खुले में न फेंके बल्कि अपने साथ वापिस लाकर कूड़ादान में डाले। जड़ी बूटियों एंव दुर्लभ पौधों से छेड़ छेड़ा न करें। किसी भी प्रकार के नशाले पदार्थों मांस मदिरा इत्यादि का सेवन न करें।

यह एक धार्मिक यात्रा है हसकी पवित्रता का ध्यान रखें। श्री खण्ड महादेव की पवित्र चटान पर किसी भी प्रकार का चढ़ावा अथव त्रिशूल इत्यादि लगाने के लिये न चढ़ें। पवित्र चटटान अत्यन्त पावन शिवलिंग का स्वरूप है। इसके उपर पैर रखकर इसकी पवित्रता नष्ट न करें।

Share from A4appleNews:

Next Post

नतीजे- हिमाचल प्रदेश पुलिस में आरक्षियों की 1,334 पदों की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, 12,336 प्रत्याशी उत्तीर्ण

Sun Jul 10 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल प्रदेश पुलिस में आरक्षियों के 1334 पदों के लिए 3 जुलाई को लिखित परीक्षा आयोजित की गई। इस लिखित परीक्षा में कुल 69,405 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।उत्तर पुस्तिकाओं की नियमानुसार चैकिंग करने के पश्चात रविवार को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है।इस लिखित […]

You May Like