एप्पल न्यूज़, शिमला
व्यवस्था परिवर्तन का नारा देती सुक्खू सरकार में हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग के आला अधिकारियों का कमाल देखिए। बीते 10 माह से प्रमोशन का इंतजार कर रहे 113 ASI, SI और इंस्पेक्टर की शाम को “प्रमोशन” कर दी।
अधिकारी खुश और प्रसन्नता में मिठाई बांट रहे थे। अपने चहवानों से बधाइयां ले रहे थे और सेवानिवृति के कगार पर पहुंचे कर्मी उत्साहित थे।
लेकिन ये क्या आधी रात को प्रमोशन आदेश “रद्द”। अब कर्मी पूछ रहे हैं कि उनका क्या कसूर। आखिर उन्हें किस बात की सजा दी जा रही है। जबकि अक्टूबर 2022 को इन सबकी DPC हो चुकी थी तो फिर प्रमोशन देने में अधिकारी इतनी आनाकानी क्यों कर रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आधी रात को डीजीपी के आदेशों पर ही इन प्रमोशन आदेशों को रद्द किया गया है जबकि पत्र पर किसी के हस्ताक्षर नहीं हैं।
अब सवाल ये उठता है कि यदि प्रमोशन रोकनी ही थी तो फिर आदेश जारी किए ही क्यों …?
इस का जवाब तो आला अधिकारी ही दे सकते हैं।