IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

दुःखद- मॉल रोड़ शिमला में सिलेंडर ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत, 7 घायल, धमाके से सहमा शिमला, भाजपा ने मांगी जांच

एप्पल न्यूज, शिमला

राजधानी शिमला के ऐतिहासिक माल रोड के पास मिडल बाजार में एक रेस्टोरेंट में सिलेंडर ब्लास्ट होने से हड़कम्प मच गया। मंगलवार शाम करीब सात बजे अचानक हिमाचल रसोई नाम की सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ।

इस घटना में रेस्टोरेंट बुरी तरह तबाह हो गई। वहीं एक व्यक्ति की मौत हुई औऱ सात गम्भीर रूप से झुलस गए। हादसा मॉल रोड स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के समीप हुआ।

ब्लास्ट इतना भयावय था कि मॉल रोड के दो शोरूम भी क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों में कुछ की हालत गम्भीर बनी हुई है। घायलों को उपचार के लिए आइंजीएमसी ले जाया गया है।

ब्लास्ट के बाद मॉल रोड और मिडल बाजार पर अफरा तफरी फैल गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। 

शिमला के विधायक हरीश जनारथा हादसे का जायजा लेने के लिये मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट में कमर्शियल सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है। हादसे में एक कारोबारी की मौत हुई है। सात गम्भीर रूप से झुलसे हैं।।

बताया ये भी जा रहा है कि एसी का कंप्रेशर फटने की वजह से यह जोरदार धमाका हुआ।इस धमाके का असर इतना जोरदार था कि आसपास की दुकानों के शीशे भी टूट गए।

फिलहाल जगह को सील किया गया है और किसी के भी दुर्घटना वाले जगह में जाने नही दिया जा रहा।

मौके पर पुलिस बल तैनात हैं और फोरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंच गई है उसके बाद ही धमाके के कारणों का पता लग पाएगा।

मिडिल बाजार में धमाका, जांच करे सरकार : नंदा

शिमला

भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा की आज शाम 7:20 पर मिडल बाजार, शिवालय मंदिर के समीप एक रेस्टोरेंट में बड़ा धमाका हुआ इस धमाके में मिडिल बाजार में काफी नुकसान हुआ।

इस धमाके कि इतनी ज्यादा तीव्रता थी की स्कैंडल प्वाइंट से रानी झांसी पार्क तक इसके झटके महसूस किए गए। लोअर बाजार और रिपन तक भी इसके बड़े झटके महसूस किए गए। मिडिल क्लास कि 5 से 7 दुकानें ध्वस्त हो गई और कई लोग जख्मी हुए।

दुःखद- मॉल रोड़ शिमला में सिलेंडर ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत, 7 घायल, धमाके से सहमा शिमला, भाजपा ने मांगी जांच

उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की उचित जांच होनी चाहिए और सरकार को इस प्रकरण के ऊपर एक कमेटी का गठन करना चाहिए और उसकी रिपोर्ट पर कठोर से कठोर एक्शन लेना चाहिए।
जो दुकानें ध्वस्त हुई है उनको तुरंत राहत प्रदान करने का कार्य करना चाहिए और जो लोग इस हादसे की शिकार हुई है उनको भी उचित मुआवजा सरकार को जल्द से जल्द देना चाहिए।

इस मौके पर पुलिस प्रशासन , अग्निशमन और हेल्थ डिपार्टमेंट में तेजी से कार्य किया।

Share from A4appleNews:

Next Post

हमीरपुर में बिझड़ के सलौणी में हिमाचल प्रदेश का पहला "बहुउद्देशीय लघु उद्योग" स्थापित

Wed Jul 19 , 2023
एप्पल न्यूज, हमीरपुर राज्य स्तरीय संस्था “डॉक्टर अब्दुल कलाम सोसायटी फॉर ह्यूमन अवेयरनेस” हिमाचल प्रदेश महिला सशक्तिकरण महिलाओं के शरीर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता और महिलाओं की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए विशेष रुप से कार्य कर रही है।ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से संस्था […]

You May Like

Breaking News