एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
श्री शैल नाग जी बोंडा सराहन का मंदिर प्रांगण पिछले कल देर शाम तक लाइट कैमरा एक्शन की ध्वनियों से गूंजता रहा । अवसर था श्री शैल नाग जी बोंडा के इतिहास पर गाई गई स्तुति की शूटिंग का ।
श्री शैल नाग जी के आदेश पर बनाई स्तुति को हिमाचल प्रदेश के सुप्रसिद्ध गायक डॉक्टर कपिल शर्मा और हिमाचल के स्टार बाल कलाकार मास्टर भाविक राजा ने गाया है ।
श्री शैल नाग जी की स्तुति को कुमारसैन क्षेत्र के निवासी एवं प्रसिद्ध गीतकार सेवा निवृत्त पुलिस अधिकारी अमृत कुमार शर्मा ने लिखा है, इस स्तुति में कैलाश केसीपी ने संगीत दिया है तथा कैमरा मैन हनी जट् शूट किया है।
शूटिंग के दौरान नाग जी के गुर एवं माली श्री हेत राम, मंदिर के प्रधान रामदेव शिंगी, कारदार राजेश लारजू, हरी मेहता तथा इस शूटिंग के संयोजक अशोक पुजारी शामिल रहे।
शूटिंग में श्री नाग जी के सैंकड़ों श्रद्धालुओं भक्तो ने अपनी उपस्थिति दर्ज की l नाग जी की स्तुति की शूटिंग में सभी स्थानीय महिला मंडलों की महिलाओं युवकों और बुजुर्गों ने पुर जोश से भाग लिया ।
नाग जी की स्तुति को केपसन म्यूजिक के बैनर तले अमृत कुमार शर्मा द्वारा निर्देशित किया गया । सारा उपस्थित जनसमूह प्रदेश की मशहूर पिता पुत्र की संगीतमय जोड़ी डॉक्टर कपिल शर्मा और मास्टर भाविक राजा की मधुर आवाज के कायल हो गए ।
श्री नाग जी के आदेशानुसार उनकी स्तुति का विमोचन स्वयं श्री नाग देवता जी पांच मई 2024 को अपने भवन बोंडा में करेंगे ।