IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

राज्यपाल ने वर्चुअल माध्यम से चैतन्य डीम्ड यूनिवर्सिटी, तेलंगाना का किया उद्घाटन

एप्पल न्यूज़, शिमला
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को राजभवन से वर्चुअल माध्यम से चैतन्य डीम्ड यूनिवर्सिटी, तेलंगाना का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने चैतन्य विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा हासिल करने पर बधाई देते हुए कहा कि वर्ष 2010 के पश्चात् केवल चार संस्थानों को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा यह दर्जा प्रदान किया गया है, जिनमें चैतन्य भी एक है। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा प्रदान की जा रही गुणात्मक शिक्षा का पता विद्यार्थियों द्वारा सभी पाठ्यक्रमों के प्रति रूझान तथा परिसर में की गईं नियुक्तियों से चलता है। यह संस्थान परिसर नियुक्तियों के मामले में पूरे भारतवर्ष में 31वें स्थान पर है।
श्री दत्तात्रेय ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति-2020 लाखों बुद्धिजीवियों के परामर्श, विभिन्न बैठकों और सेमिनारों के आयोजन और सुझाव प्राप्त करने के पश्चात् बनाई गई है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े तीन दशकों से शिक्षा नीति में बड़े बदलाव नहीं किए गए थे। यह 21वीं सदी के प्रथम शिक्षा नीति है, जिसमें देश के विभिन्न विकासात्मक बिन्दुओं पर ध्यान केन्द्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह एक शिक्षा संरचना के सभी पहलुओं पर आधारित एक विस्तृत दस्तावेज है जिसमें 21वीं सदी के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों वाली एक नई प्रणाली विकसित करने पर बल दिया गया है।
राज्यपाल ने कहा कि जिस समय विश्व में लोगों को उच्च शिक्षा की कोई जानकारी नहीं थी, उस समय प्राचीन भारत में तक्षशिला, नालन्दा, विक्रमशिला व वल्लबी जैसे विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय और आर्यभट्ट, भास्कराचार्य, माधव, चरक, सुश्रुत व पतंजलि जैसे विख्यात विद्वान हुए।

\"\"

राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के समग्र कार्यान्वयन से हम निश्चित रूप से व्यावसायिक व गैर-व्यावसायिक क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता, देश और विदेश में रोजगार के अवसरों का उपयोग करने के लिए विद्यार्थियों के ज्ञान व कौशल में वृद्धि करेंगे। उन्होंने कहा कि ‘सभी के लिए शिक्षा’ के मुख्य उद्देश्य को पूरा किया जाएगा। उन्होंने सन्तोष व्यक्त किया कि चैतन्य विश्वविद्यालय पहले से ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में सुझाए गए कार्यक्रमों का कार्यान्वयन कर रहा है।
चैतन्य विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डाॅ. सीएच वी. पुरूषोतम रेड्डी ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि यह चैतन्य देश का पहला विश्वविद्यालय है जिसने स्नातक व स्नातकोत्तर की अन्तिम वर्ष की परीक्षाएं और यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ‘ऐट होम एग्जाम’ के माध्यम से पीएचडी पात्रता परीक्षाएं करवाई हैं।
कुलपति प्रो. जी. दामोदर ने राज्यपाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उद्घाटन समारोह अप्रैल में आयोजित होना था, परन्तु कोरोना महामारी के कारण इस कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा।
रजिस्टार प्रो. एम. रविन्द्र, विश्वभारती शिक्षा संस्थान के सदस्य, प्रबन्धन बोर्ड के सदस्य, डीन्ज, विश्वविद्यालय के अध्यापकगण, विद्यार्थी और उनके अभिभावक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस समारोह में शामिल हुए।
राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर भी इस अवसर पर शिमला में उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

कोरोना है जानलेवा- सतर्कता को नकारते हुए इसे हलके में लेने की गलती न करें- RD धीमान

Wed Sep 2 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमलाकोरोना वैश्विक महामारी के वर्तमान दौर में जहां अनलॉक के विभिन्न चरणों की प्रक्रिया समूचे देश व प्रदेश में जारी की जा रही है , वहीं प्राय: देखने में आ रहा है कि बहुतायत में लोग कोविड -19 के प्रति अपनी सतर्कता को नकारते हुए इसे हलके में […]

You May Like

Breaking News