SJVN Corporate ad_E2_16x25
SJVN Corporate ad_H1_16x25
previous arrow
next arrow
IMG-20240928-WA0004
IMG_20241031_075910
previous arrow
next arrow

CM की पत्नी कमलेश ने देहरा से भरा नामांकन, सुक्खू बोले- “मैं देहरा का दामाद”

IMG-20240928-WA0003
SJVN Corporate ad_H1_16x25
SJVN Corporate ad_E2_16x25
Display advertisement
previous arrow
next arrow

कमलेश ठाकुर ने देहरा से भरा नामांकन, डॉ. राजेश शर्मा भी रहे उपस्थित

पूर्व विधायक योगराज सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

एप्पल न्यूज, देहरा

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर ने देहरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में शुक्रवार को अपना नामांकन भरा। इस दौरान कांग्रेस कोषाध्यक्ष व पूर्व उम्मीदवार डॉक्टर राजेश शर्मा भी उपस्थित रहे।

विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि तीन विधानसभा के उपचुनाव होने जा रहे हैं। देहरा के पूर्व विधायक से जनता को यह पूछना चाहिए कि आपने किसके दबाव में इस्तीफा दिया और उपचुनाव थोपा।

पूर्व निर्दलीय विधायक का मैंने हर काम क़िया। देहरा अब मेरा है, मेरी धर्मपत्नी यहां से चुनाव लड़ रही हैं। देहरा नया इतिहास लिखेगा। देहरा में अभी शुरूआत है, यह अंत नहीं है। देहरा के बनखंडी में जब 680 करोड़ रुपये का जूलॉजिकल पार्क बनाने की घोषणा की थी, उस समय नहीं सोचा था कि यहां से चुनाव लड़ना है।

इस जूलॉजिकल पार्क में 2000 युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी में 26 जून को कार्यक्रम कर 10000 महिलाओं के खाते में 1500 रुपये एरियर सहित डाले जाएंगे और देहरा के महिलाओं के पैसे चुनाव आचार संहिता के बाद मिलेंगे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने दो बार यहां से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह को चुनकर भेजा। निर्दलीय किसी भी दल का साथ दे सकता है, उन पर कोई बाध्यता नहीं होता लेकिन देहरा के विधायक होशियार सिंह भाजपा की राजनीतिक मंडी में बिके हैं।

तीन-चार महीने पहले मेरे पास आए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे कि मेरा रिजॉर्ट है, उसके लिए वन भूमि से रास्ता दो। वह हर बार मेरे पास आकर पैसे की बातें करते थे। होशियार कहते कि वह हर महीने 15 करोड़ रुपये खर्च करते हैं। वह झूठ बोलते हैं, अगर 15 करोड़ रुपये खर्च किये होते तो लोगों को ट्रांसफार्मर व बिजली सहित अनेक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता। 

ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि होशियार सिंह ने भाजपा का कमल खरीदा है और खरीदा हुआ कमल नहीं खिलता। होशियार सिंह तो अब नजरें भी नहीं मिला पाएंगे काम कराने की बात तो दूर है।

उन्हें लोगों ने पांच साल के लिए चुनकर भेजा था, उन्होंने अपनी विधायकी को क्यों बेचा। जनता जब उठ खड़ी होती है तो बड़े बड़े तानाशाहों को उखाड़ फेंकती है।

उन्होंने कहा कि देहरा में एसपी ऑफिस और एसई पीडब्ल्यूडी ऑफिस शुरूआत है। जल्द ही क्षेत्र में और योजनाएं लाई जाएँगी। उन्होंने कहा कि आप कमलेश ठाकुर को चुनाव जीताकर भेजें देहरा का 25 साल का अंधेरा ख़त्म हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय का काम दस साल से रुका था, जिसे उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद शुरू करवाया। उन्होंने कहा कि पौंग डैम में पर्यटन पर राज्य सरकार बहुत पैसा खर्च करने जा रही है। उन्होंने कहा कि मेरा पावरहाउस, जनता है। देहरा से मेरा रिश्ता है और मैं यहां का दामाद हूँ। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि होशियार सिंह भाजपा की राजनीतिक मंडी में बिके हैं। एक अटैची उनका आ गया है और दूसरा कहीं और पड़ा है। इसलिए चुनाव में धन के प्रभाव का इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने कहा कि वह पैसा बाँटेंगे, आप पैसा ले लेना क्योंकि यह आपका ही पैसा है, लेकिन वोट कांग्रेस पार्टी को डालना। 

कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें देहरा से उम्मीदवार बनाकर एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी उनके कंधों पर डाली है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि क्षेत्र के लोग ‘देहरा की बेटी’ को आशीर्वाद देकर सफल बनाएंगे। कमलेश ठाकुर ने कहा “हुण इक ध्याण अपणे मायके आई है। कने कांगड़े, हमीरपुरे च रवाज़ है कि ध्याणा जो ख़ाली हाथ नी भेजदे। ता तुहां सारयां मिंजो आशीर्वाद देणा। ये सोचणा कि एक बैहण, इक ध्याणा दे हाथ मजबूत करने। तुहां मिंजो आशीर्वाद देणा।”

कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा मेरा बचपन यहीं बीता। जैसा देहरा मेरे बचपन के दिनों में था, आज भी देहरा वैसा ही है। कुछ नहीं बदला। जो विकास हुआ है, वह सिर्फ कांग्रेस की सरकारों में हुआ है।

उन्होंने कहा कि कई सालों से हम सुन रहे हैं, देहरा कोई नहीं तेरा। पर मैं कहती हूँ कि मैं देहरा की और देहरा मेरा। जी जान के साथ देहरा की सेवा करूँगी। आपने एक ध्याण का ध्यान रखा और ध्याण देहरा का पूरा ध्यान रखेगी। 

कमलेश ठाकुर ने कहा कि मायके से किसी बेटी का वापिस जाने का मन नहीं करता है। अब देहरा को बदलाव की ज़रूरत है, विकास की ज़रूरत है।

उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सरकार में पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है तो देहरा क्यों पीछे रहे। आप कांग्रेस के साथ चलें और देहरा पीछे नहीं रहेगा। यह वादा मैं आपसे करती हूँ। शुरुआत हो भी चुकी है।

उन्होंने कहा कि देहरा में एसपी बैठेगा। एसई पीडब्ल्यूडी बैठेगा और लोगों के काम यहीं होंगे। कांग्रेस सरकार देहरा के विकास के लिए योजनाएं बनाएगी और यहां का विकास सुनिश्चित करेगी। यह मेरा वादा है। 

कमलेश ठाकुर ने कहा  मुझे उम्मीद है कि आप कांग्रेस पार्टी और अपनी ध्याण का साथ देंगे। उन्होंने कहा कि देहरा की समस्याओं का समाधान करने के लिए वह निरंतर मुख्यमंत्री से बात करेगी और चुनाव जीतने के बाद देहरा में ही रह कर क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समाधान कर पाऊँगी।

अपने भाषण के अंत में कमलेश ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी और शीर्ष नेताओं के नारे भी लगवाए। उन्होंने कहा कि मैं देहरा की एक संस्कारी बेटी हूँ इसलिए अपने पति का नाम मंच से नहीं लूँगी, जिस पर कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार तालियाँ बजाई। 

इस अवसर पर बहुत से पूर्व विधायक योगराज सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया।

Share from A4appleNews:

Next Post

रामपुर हाइड्रो पॉवर स्टेशन कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन का 17 वें दिन बायल में विरोध प्रदर्शन जारी

Fri Jun 21 , 2024
एप्पल न्यूज़, बायल रामपुर हाइड्रो पॉवर स्टेशन कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन 412 मेगावाट ने यूनियन और प्रबंधन के बीच हुए समझौते को लागू न करने, काम के आधार पर पद न देने व अनुचित श्रम व्यवहार व प्रबंधन के मजदूर विरोधी रवैये के खिलाफ आज 17 वें दिन बायल में विरोध […]

You May Like