IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

विपक्ष ने की है गलती मांगे बिना शर्त माफी, पूरे प्रकरण की सदन में दिखाई जाए फुटेज-मुख्यमंत्री

एप्पल न्यूज़, शिमला

सत्तापक्ष व विपक्ष के बीच चला गतिरोध थमने का नाम नही ले रहा है। सत्र के पांचवे दिन भी आज निलंबित विधायकों सहित पूरा विपक्ष विधानसभा के बाहर धरने पर बैठा जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी शामिल हुए और सरकार को गतिरोध तोड़ने की पहल करने को कहा।
मुख्यमंत्री ने वीरभद्र सिंह के बयान पर कहा कि वीरभद्र सिंह वरिष्ठ नेता है। हम उनका सम्मान करते है। इस सारे प्रकरण में हमारी कोई गलती नही है। विपक्ष से गलती हुई है उसे स्वीकार करना चाहिए ओर राज्यपाल से माफी मांगनी चाहिए।     उन्होंने मर्यादाओं का उलंघन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने वो दौर देखा है जब हमें यहां से उठाकर जंगल मे फैंक दिया गया था। राज्यपाल ने अपना अभिभाषण खत्म भी नही किया था इससे पहले ही अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा कह दिया। जिससे उनकी मनसा जाहिर हो गई थी। उन्होंने कहा कि अगर नियमो में प्रावधान है तो मामले की फुटेज सदन में दिखाई जाए। जिसमे दूध का दूध पानी का पानी हो सके। विपक्ष सदन में होता तो अच्छा होता सुझाव आते लेकिन उन्हें बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। 

Share from A4appleNews:

Next Post

जिला परिषद किन्नौर की बैठक में मनरेगा के तहत 2021-22 के लिए 103 करोड़ की शैल्फ का अनुमोदन, 60 लाख के बजट शैल्फ भी मंजूरी

Fri Mar 5 , 2021
एप्पल न्यूज़, किन्नौर नवगठित जिला परिषद किन्नौर की पहली बैठक आज जिला परिषद के अध्यक्ष निहाल सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मनरेगा के अंतर्गत वर्ष 2021-22 वित्त वर्ष के लिए 10,310.78 लाख रुपये के शैल्फ का अनुमोदन किया गया।  इसके इलावा 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत जिले […]

You May Like