एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
पंचायत समिति रामपुर की बैठक आरम्भ होने से पहले 31 जुलाई की आधी रात को समेज गांव में आई भयंकर बाढ़ से हुए त्रासदी पर दो मिनट का मौन रखा गया ।
पंचायत समिति रामपुर की बैठक समिति अध्यक्ष आशीष कायथ की अध्यक्ष में आयोजित की गई बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव आचार संहिता होने के कारण लम्बे समय तक समिति की बैठक का आयोजन नहीं किया जा सका इससे रामपुर खण्ड के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाई ।
उन्होंने रामपुर खण्ड विकास के विभिन्न विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया कि पंचायत समिति बैठक के मद्दों का जवाब समय पर दें ताकि पंचायत समिति सदस्यों द्वारा उठाएं गए मुद्दो का निपटारा समय पर किया जा सके ।
महात्मा गांधी चिकित्सा परिसर खनेरी में अल्ट्रा सांउड सुविधा नहीं मिलने बारे मद् पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी रामपुर डॉ0 राकेश नेगी ने जानकारी दी कि महात्मा गांधी चिकित्सालय रामपुर में अल्ट्रा मशीन उपलब्ध है परन्तु इसे ऑपरेट करने के लिए रेडियोंलोजिस्ट का पद् रिक्त है इस बारे में विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया है ।
रामपुर क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में डॉक्टरों के रिक्त पद्ों के बारे में भी चर्चा की गई । लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति व विद्युत विभाग के विषयों पर चर्चा नहीं हो सका क्योंकि इन विभागों के अधिकारी व कर्मचारी समेज के पुनःवास कार्यो में व्यस्त है।
इस बैठक में समिति सदस्यों व मनोनित सदस्य गा्रम पंचायत प्रधानों द्वारा कई मुद्दें उठाएं गए परन्तु समेज त्रासदी के कारण अधिकारियों के उपस्थित न होने के कारण चर्चा नहीं हो पाई।
बैठक में कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस व पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने अपने विभाग से सम्बन्धि विभिन्न लाभकारी स्कीमों के बारे में उपस्थित पंचायती राज संस्थान के सदस्यों को जानकारी उपलब्ध करवाई और वर्तमान सरकार द्वारा चलाएं जा रहें स्कीमों को अपने- अपने पंचायत में पात्र लाभांथियों तक पहुंचाने का आग्रह किया ताकि सरकार के इन स्कीमों को पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके।
पंचायत समिति सदस्य सरोजनी ठाकुर, कुशा देवी, चिन्ता देवी, प्रियांका, संतोष, हेम लता, मीरा देवी, वीणा, अजय मोदी, यशवंत गुप्ता, सुदेश कुमार, हंस राज व मनोनीत सदस्य गा्रम पंचायत प्रधान मुनिश भजन दास, प्रधान धार गौरा अजय राणा, प्रधान भड़ावली रक्षा देवी ने बैठक में भाग लिया।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राकेश नेगी, सीडीपीओ शशी ठाकुर के अलावा कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग व लोक सम्पर्क विभाग के अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।