IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

सुक्खू सरकार सच्चाई दबाने के लिए “पत्रकारों” को बना रही है निशाना, डराना धमकाना “लोकतंत्र का गला घोटना”- जयराम

पूर्व सरकार के कामों का फीता काटते हुए मुख्यमंत्री कहते हैं पिछली सरकार ने कोई काम नहीं किया: जयराम ठाकुर

एप्पल न्यूज, शिमला

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुखविंदर सिंह सुक्खू पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री महोदय पूर्व सरकार के द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों का फीता काटते हुए कहते हैं कि जयराम ठाकुर की सरकार ने कुछ नहीं किया।

जबकि सुक्खू सरकार ने लोगों को नौकरी से निकालने संस्थान बंद करने,  इंजीनियर के पद समाप्त करने, लोगों पर टैक्स का बोझ डालने, महंगाई बढ़ाने के अलावा कोई काम नहीं किया है।

आजकल मुख्यमंत्री जिन कार्यों का फीता काटते हैं उनमें कांग्रेस सरकार ने एक भी पैसे का योगदान नहीं किया है। सभी कार्यों का शिलान्यास, बजट प्रावधान से लेकर अन्य सभी प्रकार की क्लीयरेंस पूर्व सरकार द्वारा ही की गई थी। जिन्हें वह आज लोकार्पित कर रहे हैं।

हां इन सभी परियोजनाओं में सुक्खू सरकार का बस इतना योगदान है कि उनके द्वारा लगाए गए अड़ंगों की वजह से परियोजनाओं के पूर्ण होने में देरी हुई। मुख्यमंत्री जिन जगहों का फीता एक बार काटकर संतुष्ट नहीं हुए वहां दूसरी बार भी जाकर फीता काटा है।

अब मुख्यमंत्री महोदय से विनम्र निवेदन है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्र  सरकार, जयराम ठाकुर, पूर्व की भाजपा सरकार को कोसने से बाज आएं और प्रदेश के लोगों को यह बताएं कि उन्होंने लोगों की सुविधा के लिए क्या कार्य किए हैं।

अगर अपने मुंह से यह भी बता दें की मुख्यमंत्री बनने के बाद से उन्होंने प्रदेश के लोगों से क्या-क्या छीना है तो उनकी बड़ी मेहरबानी होगी।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार इस समय लोगों को डरा कर शासन करना चाहती है। अधिकारियों और कर्मचारियों पर दबाव बनाने  में जब सरकार नाकाम हो गई तो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को अपने निशाने पर ले रही है कि न खबर छपेगी और नहीं सरकार की किरकिरी होगी। 

सब कुछ अच्छा- अच्छा दिखेगा।  लेकिन अब ऐसा होने वाला नहीं है। मीडिया को सरकार अनैतिक दबाव के सामने झुका नहीं सकता है।

सरकार चाहती है कि भ्रष्टाचार होता रहे और भ्रष्टाचार की बातें अखबारों में न छपे, मीडिया के जरिए लोगों के सामने न आए। इसलिए सरकार में बैठे लोग अलग-अलग तरीके से मीडिया पर निशाना साध रहे हैं।

सरकार के खिलाफ विपक्षी नेताओं के आरोपों से जुड़ी कोई खबर छपने ना पाए, इसके लिए सरकार पूरी तरह से तानाशाही पर आ गई है।

चाहे जैसे करके वह पत्रकारों को डरा धमका कर सरकार के खिलाफ खबरें लिखने पर अंजाम भुगतने का माहौल बनाया जा रहा है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार और सरकार के नेता, मंत्री विधायक सब लोग यह समझ लें कि लोकतंत्र में  तानाशाही नहीं चलने पाएगी।

सरकार चाहती है कि एक नेता जो जिम्मेदार पद पर कार्य कर चुका है, उसकी प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी मीडिया न दिखाए। सिर्फ और सिर्फ सरकार द्वारा परोसे जा रहे झूठ को प्रोत्साहित करे। लेकिन ऐसा नहीं हो सकता है।

आज सुक्खू सरकार और उससे जुड़े लोग जो कर रहे हैं वह वह सीधे-सीधे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर प्रहार है और संविधान के द्वारा प्रदत्त दिए गए मौलिक अधिकारों का हनन है।

हिमाचल प्रदेश की वर्तमान सुक्खू सरकार ने पत्रकारों को हर तरह से प्रताड़ित करने के देश भर के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे यह लोग समझ लें कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है जो संविधान से चलता है पुलिस द्वारा डराओ- धमकाओ  की नीति से नहीं।

Share from A4appleNews:

Next Post

किन्नौर महोत्सव- 30 अक्तूबर से, शहनाई वादन प्रतियोगिता के लिए 26 तक करें आवेदन-DC

Mon Oct 21 , 2024
एप्पल न्यूज, किन्नौर 30 अक्तूबर से 02 नवम्बर, 2024 तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव-2024 में इस वर्ष जिला स्तरीय पारम्परिक शहनाई वादन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।यह जानकारी यहां उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने देते हुए बताया कि राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत […]

You May Like

Breaking News