एप्पल न्यूज़, रोहड़ू/शिमला
धनतेरस की रात शिमला जिला में रोहड़ू के चिड़गाँव क्षेत्र में एक बोलेरो जीप के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल ही हैं।
हादसा रात करीब 11 बजे का बताया जा रहा है। जब शिमला से जांगलिख की ओर जा रही बोलेरो नम्बर HP-10C-0880 जांगलिख पुल के करीब अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर खाई में जा गिरी।
हादसे में सोलन निवासी पुनित शांडिल की मौत हो गई जबकि चालक सहित पांच लोग घायल हो गए।
सूचना मिलने पर घायलों को उपचार के लिए सन्दासू अस्पताल ले जय गया है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन मे जुटी है।