पहलगाम की आतंकी घटना पर शिमला के टूटू में कैंडल मार्च कर किया रोष प्रकट, कड़ी कार्रवाई की मांग

कुछ बात है कि हस्ती, मिटती नहीं हमारी। सदियों रहा है दुश्मन, दौर-ए-ज़माँ हमारा।


एप्पल न्यूज, शिमला

पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर सीमा पार से प्रायोजित आतंकियों द्वारा किये गए बर्बर और कायराना हमले की शिमला सहित प्रदेश भर में लोगों ने कड़े शब्दों में निंदा की है। 
शिमला ग्रामीण के लोगों ने पावर हाउस न्यू टूटू से टूटू चौक तक दिवंगत हिन्दू परिवार के सदस्यों, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आतंकियों के विरुद्ध कैंडल मार्च कर रोष व्यक्त किया गया।


शिमला ग्रामीण से अरुण ठाकुर, प्रवीण शर्मा, निर्मला ठाकुर नगर निगम पार्षद अनीता शर्मा, मोनिका भारद्वाज, किरण शर्मा, बीनू मेहता ,सुनील कुमार, दिवाकर देव शर्मा व 200के करीब युवाओं, महिलाओ बुजुर्गो ने पहलगांव आतंकी हमले को लेकर रोष व्यक्त किया।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि हम धर्म निरपेक्ष राष्ट्र भारत के हिन्दू है जो समस्त विश्व के हित, सुख व कल्याण की बात करते है। हमे हिन्दू होने पर गर्व है और हिन्दुत्व हमारी पहचान है।

उन्होंने कहा कि आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जिस प्रकार से इस घटना को अंजाम दिया गया है इसे स्पष्ट नजर आ रहा है कि अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों को जम्मू कश्मीर फलता फूलता अच्छा नहीं दिख रहा है।

जम्मू कश्मीर में व्यापार बढ़ रहा था और पर्यटक भी बढ़ रहा था शायद यह आतंकवादियों से हजम नहीं हुआ।

यह सोच केवल मात्र अंतरराष्ट्रीय वामपंथियों की हो सकती है और इस सोच को केंद्रीय नेतृत्व कड़ा जवाब दे। 

Share from A4appleNews:

Next Post

पहलगाम हमला "इंटेलिजेंस फेलियर" गंभीर मंथन और ठोस कार्रवाई की आवश्यकता- शांता कुमार

Fri Apr 25 , 2025
एप्पल न्यूज, पालमपुर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि इस नरसंहार से पूरा देश स्तब्ध और आक्रोशित है। शांता कुमार ने इसे खुफिया एजेंसियों की गंभीर विफलता बताया […]

You May Like

Breaking News