IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

तुर्की से “सेब आयात” पर लगे तुरन्त प्रतिबंध, ऑपरेशन दोस्त’ की अनदेखी कर दिया पकिस्तान को दिया सैन्य सहयोग- राठौर

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

भारत को तुर्की से सेब के आयात पर तुरंत प्रतिबंध लगाना चाहिए: कुलदीप सिंह राठौर

🔹️’

एप्पल न्यूज़, शिमला

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने तुर्की द्वारा पाकिस्तान को सैन्य ड्रोन सहायता देने की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि भारत को तुर्की से सेब सहित सभी वस्तुओं के आयात पर तुरंत प्रतिबंध लगा देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि 2023 में जब तुर्की एक भीषण भूकंप से जूझ रहा था, तब भारत ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ के माध्यम से सबसे पहले सहायता पहुंचाई।

भारत सरकार ने न केवल NDRF की टीमें भेजीं, बल्कि अत्याधुनिक Garuda Aerospace के ड्रोन और संशोधित किसान ड्रोन के माध्यम से दवाएं व खाद्य सामग्री तुर्की को भेजी। यह भारत की मानवता, मित्रता और अंतरराष्ट्रीय उत्तरदायित्व का प्रतीक था।

राठौर ने कहा कि संकट की घड़ी में मदद पाने वाला तुर्की आज पाकिस्तान को सैन्य सहायता प्रदान कर भारत की पीठ में छुरा घोंप रहा है। यह न केवल कृतघ्नता है, बल्कि भारत की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए गंभीर चुनौती भी है।

उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह तुर्की से होने वाले व्यापारिक संबंधों की तुरंत समीक्षा करे और देश की जनता से अपील की कि वे तुर्की की वस्तुओं और पर्यटन का पूर्ण बहिष्कार करें।

उन्होंने कहा कि यदि भारत तुर्की से सेब और अन्य कृषि उत्पादों का आयात बंद करता है, तो इससे देश के किसानों—विशेष रूप से हिमाचल, कश्मीर और उत्तराखंड के उत्पादकों—को बड़ा लाभ मिलेगा। भारत को आत्मनिर्भरता की दिशा में ठोस कदम उठाने का यह सही समय है।

देशभर में सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर व्यापक जनाक्रोश देखा जा रहा है। #BanTurkeyProducts, #BoycottTurkishApples और #TurkeyBetrayedIndia जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं, जिनके माध्यम से लोग तुर्की के प्रति नाराज़गी और भारत सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग जता रहे हैं।

कुलदीप सिंह राठौर ने स्पष्ट कहा कि जो देश भारत की मित्रता को धोखा देता है, उसे हमारी ज़मीन पर व्यापार की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।

यह केवल व्यापार का नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सम्मान और सुरक्षा का सवाल है। भारत को इस विषय में स्पष्ट, कठोर और आत्मसम्मानजनक निर्णय लेना होगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

सर्वधर्म सद्भाव की बैठक में बोले राज्यपाल, पाकिस्तान हमेशा से ही रहा है आतंकवाद की पनाहगार

Sat May 10 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन में सर्वधर्म सद्भाव बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में विभिन्न धार्मिक समुदायों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू भी उपस्थित रहे।राज्यपाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान हमेशा से ही […]

You May Like

Breaking News