एप्पल न्यूज़, बिलासपुर
“रेलवे टनल प्रभावित एवं विस्थापित भूमि अधिग्रहण मंच, बिलासपुर” “रेलवे टनल प्रभावित एवं विस्थापित भूमि अधिग्रहण मंच, बध्यात, नोग व टिक्कर गांव Bilaspur के बैनर तले अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने हेतु बैठक में लोगों ने एकमत से निर्णय लिया कि उनकी समस्याओं और समाधानों पर 15 दिन से जारी हड़ताल के बावजूद भी प्रशासन द्वारा लीपापोती की जा रही है।

15 दिनों बाद भी किसी भी प्रकार का कोई हल ना निकाले जाने की वजह से मजबूरन क्रमिक भूख हड़ताल शुरू करनी पड़ी है, जिसके चलते कमेटी सदस्यों ने तय किया है कि अगले कल से हर रोज पांच-पांच लोग “क्रमिक भूख हड़ताल” पर बैठेंगे।

अगर प्रशासन ने उनकी प्रभावित भूमि घरों मवेशी खानों का जब तक अधिग्रहण नहीं किया जाएगा तब तक लोग अपनी क्रमिक भूख हड़ताल जारी रखेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो सभी परिवार आमरण अनशन से भी पीछे नहीं हटेंगे।
आज 15 वां दिन बाद क्रमिक भूख हड़ताल पर रामलाल, कौशल्या देवी, शारदा देवी, मीना देवी, बंती देवी….







