IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

डिप्टी CM के गृह क्षेत्र हरोली में 28 करोड़ का भूमि घोटाला कांग्रेस के भ्रष्टाचार का जीता-जागता सबूत- कटवाल

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

खड्डों-नालों वाली जमीन को फ्लैट योग्य दिखाकर सरकारी धन की खुली लूट, कांग्रेस नेताओं को देना होगा जवाब

एप्पल न्यूज़, शिमला/ऊना

भाजपा प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल ने ऊना जिला के हरोली विधानसभा क्षेत्र में सामने आए 28 करोड़ रुपये के भूमि घोटाले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह मामला कांग्रेस की भ्रष्टाचार संस्कृति का सबसे बड़ा और शर्मनाक उदाहरण है।

डिप्टी सीएम के गृह विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की यह लूट यह साबित करती है कि कांग्रेस सरकार में घोटाले अब नीति बन चुके हैं और सरकारी धन को खुलेआम निजी लाभ के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

संजीव कटवाल ने कहा कि जिस जमीन को हिमुडा और राजस्व विभाग ने फ्लैट निर्माण के लिए खरीदा, वह वास्तविकता में खाइयों, खड्डों और प्राकृतिक नालों से भरी हुई बताई जा रही है।

उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसी अनुपयोगी जमीन को आखिर किसने निर्माण योग्य घोषित किया? क्या यह सब कागजों पर खेल खेलकर किया गया या फिर जानबूझकर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची गई?

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में सरकारी एजेंसियां अब विकास के लिए नहीं, बल्कि कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के लिए इस्तेमाल हो रही हैं। जमीन को सर्किल रेट से कई गुना अधिक कीमत पर खरीदकर सरकारी धन की बंदरबांट की गई।

विजिलेंस द्वारा एफआईआर दर्ज होना इस बात का प्रमाण है कि प्रारंभिक जांच में घोटाले के पक्के सबूत सामने आ चुके हैं।

प्रदेश महामंत्री ने कहा कि यह केवल जमीन मालिक का मामला नहीं है। इस घोटाले में वे अधिकारी, कर्मचारी, मूल्यांकन करने वाले लोग और फाइलों पर हस्ताक्षर करने वाले वरिष्ठ अफसर भी पूरी तरह जिम्मेदार हैं।

इतना बड़ा फर्जीवाड़ा बिना राजनीतिक संरक्षण के संभव नहीं है। कांग्रेस को यह बताना होगा कि क्या यह घोटाला सत्ता के इशारे पर हुआ और किन-किन लोगों ने इसमें हिस्सेदारी निभाई?

संजीव कटवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी वर्षों से भ्रष्टाचार की जननी रही है। वीरभद्र सरकार के समय शुरू हुआ यह खेल बाद में आगे बढ़ता रहा और अब जब जांच खुली है तो कांग्रेस सरकार के दावों की हवा निकल गई है।

कांग्रेस का तथाकथित “व्यवस्था परिवर्तन” केवल नारा साबित हो रहा है क्योंकि घोटाले उसी गति से चल रहे हैं।

उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय, निष्पक्ष और समयबद्ध जांच करवाई जाए और इसमें शामिल बड़े नामों को जनता के सामने लाया जाए।

भाजपा यह स्पष्ट करती है कि यदि सरकार इस घोटाले को दबाने या केवल छोटे लोगों पर कार्रवाई कर खानापूर्ति करने का प्रयास करेगी, तो भाजपा सड़क से सदन तक कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक आंदोलन करेगी।

प्रदेश की जनता अब कांग्रेस के घोटालों और लूट से त्रस्त है और कांग्रेस को आने वाले समय में इसका करारा जवाब मिलने वाला है।

Share from A4appleNews:

Next Post

HPSC ने कृषि विकास अधिकारी (ट्रेनी) के परिणाम किए घोषित, कुल 39 युवा चयनित

Sat Jan 24 , 2026
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPSC) ने कृषि विभाग में कृषि विकास अधिकारी (ट्रेनी), क्लास-I (गज़टेड) पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। यह परिणाम विषय योग्यता परीक्षा (SAT) और पर्सनैलिटी टेस्ट के आधार पर जारी किया गया है।आयोग द्वारा […]

You May Like

Breaking News