IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

कांग्रेस ने कहा : कब तक जनता को बरगलाएंगे, क्यों बोए जा रहे नफरत के बीज

एप्पल न्यूज़, शिमला

भाजपा नेताओं के उकसाऊ व भड़काऊ भाषणों के बाद दिल्ली में पुलिस के सामने युवक द्वारा गोली चलाने के मामले पर प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को न शर्म है और न ही किसी की लिहाज है।अपने अलग ही शर्मनाक अंदाज में अंधे बने बैठे हैं जोकि नफरत के बीज बो रहे हैं।आखिर जनता को क्यों बरगला रहे हैं और देश को टुकड़ों में बांटने का प्रयास क्यों प्रयास किया जा रहा है, सब समझ से बाहर है।उन्होंने कहा कि देश के अहम पदों पर बैठे व्यक्तियों पर पूरे देश की नजर होती है लेकिन जिस तरह की हिंसा फैलाने वाली टिप्पणियां भाजपा नेताओं ने की और उसके बाद ऐसी घटना घटित हुई, उससे साफ है कि यह लोग वैमनस्य फैलाकर व हिंसा से पूरे देश को जलाने की तैयारी कर चुके हैं।यहां से जारी प्रेस ब्यान में उन्होंने कहा कि पहले गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं कि टुकड़े-टुकड़े गैंग को सबक सिखाना होगा और उसके साथ कदमताल मिलाते हुए अनुराग ठाकुर अशोभनीय व गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी करते हुए जनता को भड़काने की कोशिश करते हैं।यह टिप्पणियां देश से दगा करने वाले के लिए नहीं की, बल्कि अपने हकों व अधिकारों के लिए लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से धरना दे रही जनता के लिए कही गई और एक युवक फिर गोली चला रहा है।इससे जनता क्या समझे।उन्होंने कहा कि देश की जनता ने भाजपा को जनादेश तब नहीं दिया कि भाजपा नेता हिंसक बातें करें।उन्हें विकास के लिए चुना था जोकि उनका दुखदर्द बांटे लेकिन भाजपा नेता अहंकारी हो गए हैं और तानाशाही चलाकर देश को गर्त की ओर धकेल रहे हैं।उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुए गोलीकांड के बाद सोशल मीडिया पर प्रदेश से केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर से जनता इस्तीफा मांग रही है जिससे शर्मनाक कोई बात नहीं हो सकती है, क्योंकि पहले भी बीसीसीआई से अनुराग ठाकुर की शर्मनाक विदाई हुई थी।उन्होंने कहा कि देशहित में भाजपा को ऐसी टिप्पणियों के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए।अगर सत्ता के नशे में नहीं संभलते है तो जनता धीरे-धीरे जबाव देने ही लगी है।

Share from A4appleNews:

Next Post

पांवटा साहिब में दोबारा चलेंगे ई- रिक्शा, आरटीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Sat Feb 1 , 2020
एप्पल न्यूज़, पांवटा साहिब (डॉ प्रखर गुप्ता) पांवटा साहिब में आरटीओ सिरमौर सोना चौहान ने स्थानीय होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक निजी कंपनी के 15 ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दरअसल ई रिक्शा के लिए पॉलिसी ना होने की वजह से 3 माह पूर्व सरकार ने […]

You May Like

Breaking News