एप्पल न्यूज़, शिमला Exclusive
कोरोना महामारी में कर्फ्यू के इस कठिन दौर में स्कूली बच्चों की ई- कक्षाएं तो शिक्षकों ने शुरू कर दी है। मगर हिमाचल की कठिन भौगौलिक परिस्थिति जिसमें हर जगह नेटवर्क इतनी आसानी से नहीं मिलता, कई बच्चे मोबाइल पर नेटवर्क तलाश करते ही थकते जा रहे है। तो कई चैप्टर पर चैप्टर क्लोज कर रहे है। नेटवर्क की दिक्कत की वजह से आपका बच्चा इस ऑनलाइन स्टडी में पिछड़ न जाए। इसके लिए अब पढ़ाई ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन लोकल चैनल पर होगी।
अब आपको चिंतित होने की ज़रूरत नहीं ऐसे में जब अब ई-कक्षाओं के अलावा आकाशवाणी और दूरदर्शन पर भी आपके बच्चे की कक्षा लगेगी। मामले पर सरकार पूरी तैयारी कर चुकी है समग्र शिक्षा अभियान की सहायता से स्कूली छात्रों के लिए कक्षा वार सिलेबस के चैप्टर ऑडियो व वीडियो पठन सामग्री में कन्वर्ट कर आकाशवाणी व दूरदर्शन पर प्रसारित करने की तैयारी हैं।
योजना के अनुसार शिक्षा विभाग ने हर क्लास के वीडियो कंटेंट पर काम शुरू कर दिया है। पूर्व में बनाए गए वीडियो को सबसे पहले दूरदर्शन और स्थानीय चेनलों पर दिखाया जाएगा जिसके बाद विषय विशेषज्ञों की मदद से छात्रों के सवालों के जवाब भी दिए जाएंगे। सम्भवतः ये पहला प्रयास होगा जब छात्रों को हाईटेक तरीके से घर बैठे शिक्षा प्रदान की जाएगी।
इससे फायदा यह होगा कि दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चे टीवी देखकर व रेडियो सुनकर पढ़ाई कर सकेंगे। जिसके लिए समय निर्धारित किया जाएगा कि किस समय किस कक्षा की पठन सामग्री प्रसारित करनी है।
विशेष सचिव शिक्षा हेमराज ने इसकी पुष्टि की है और कहा कि प्रदेश के अधिक से अधिक बच्चों को कवर करने के उद्देश्य से दूरदर्शन व रेडियो पर पठन सामग्री उपलब्ध करवाने की संभावनाएं तलाशी गई है। इसमें यदि सफल होते है तो छात्रों को बहुत लाभ होगा।