IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

पास और फेल की निति कितनी सार्थक, वोकेशनल शिक्षा पर देना होगा जोर

1

हमने शिक्षा को संस्थानों और उसकी प्रक्रियाओं के औपचारिक बंधन में इस तरह बांधने का उपक्रम किया है कि बचपन से ही शिक्षा का अर्थ ‘पास’ और ‘फेल’ में सिमट कर रह गया, शिक्षा के औपचारिक कलेवर को मजबूत करने के लिए सरकार और मानव संसाधन मंत्रालय को गंभीर विचार कर प्रयास करने होंगे।

एप्पल न्यूज़, शिमला

पास और फेल तक सीमित शिक्षा
हमने जिस ढंग से ज्ञान को समझने और आंकने की व्यवस्था कर रखी है उसमें यह अजूबा स्वाभाविक है कि अच्छी-खासी संख्या में छात्र 90-95 प्रतिशत अंक लेकर पास हो रहे हैं ।अब ऐसा लगता है कि 90 प्रतिशत से कम वाले ने तो पढाई की ही नहीं।
आज विद्यालय स्तर की शिक्षा के समक्ष अनेक प्रश्न खड़े हैं। इनके समाधान की अपेक्षा है। इन प्रश्नों का उत्तर खोजना सरल कार्य नहीं रहा, खास तौर पर तब जब जीवन के नक्शे में बड़ा बदलाव रहा है। एक जमाना था जब सभी औपचारिक शिक्षा के लिए अनिवार्य रूप से विद्यालय नहीं जाते थे। कुछ लोग घरों पर खेती, पशुपालन या व्यापार जैसे अन्य जीवनोपयोगी काम करते हुए वयस्क व्यक्तियों के साथ रहते हुए जीवन जीना सीखते थे। जो हम इसे शिक्षा नहीं कहेंगे, क्योंकि हमारे लिए अब शिक्षा का अर्थ पास या फेल होना और प्रमाणपत्र पाना ही रह गया है। कोई बच्चा पहले स्कूल जाए फिर विद्यालय। विद्यालय के बाद विश्वविद्यालय और इस क्रम में पास होने के सर्टिफिकेट एकत्र करता रहे। हालात इसे हो गये है कि विद्यार्थी के पास कागज की डिग्री तो होती है परन्तु पेट भरने को रोटी नही । अपनी शिक्षा पूरी करना के बाद जब वह नौकरी के लिए जाते है तो इन कागज के पनो से नोकरी नही मिलती । लॉक डाउन के दौरान घर में बच्चो के साथ खेलने और समझने का समय मिला । एक छोट्टी बेटी जिसने हाल ही में एक अच्छे स्कूल से नर्सरी कक्षा की पढाई पूरी कर पहली में गई है। छुट्टियों के दौरान खेल-कूद में उसे अपने स्कूल की सबसे रोचक और महत्वपूर्ण बात याद आई। उसने कहा, चलो पास-फेल खेलें। वह फुदक-फुदक कर घर भर के लोगों की परीक्षा लेकर उन्हें पास और फेल घोषित करती है। दरअसल वह स्कूल में टीचर के अधिकार को नाटक में ही सही, अपने तरीके से अनुभव कर रही है। उसे इस खेल में मजा भी आ रहा है। सचमुच स्कूल की वर्ष भर की शिक्षा का सारांश है परीक्षा और उसकी अंतिम परिणति है पास या फेल होना। खेल खेल में जिसको वह फेल बोलती उसे उसकी माता और शिक्षिका का रौल कर डांटती और रोने को बोलती ।
परीक्षा इतनी केंद्रीय हो चुकी है कि छात्र के साथ माता-पिता कोई कसर नहीं छोड़ते। कोई चूक नहीं होनी चाहिए। तंत्र-मंत्र, पूजन-हवन, जप-तप, ट्यूशन-कोचिंग, सिफारिश की शरण लेनी हो या फिर सीधे-टेढ़े सेवा-शुल्क देना हो, किसी भी तरह ले-देकर परीक्षा रूपी इस महायुद्ध से निपटने की तैयारियां की जाती हैं और कुछ वीर सूरमा सफल हो जाते हैं, लेकिन एक बड़ी संख्या में मन मसोस कर रह जाते हैं। बच्चों को शिक्षा दिला पाने के गहन संघर्ष के लिए बड़े माद्दे की दरकार होती है। खिर मोक्षदायिनी शिक्षा मुफ्त में तो नहीं मिल सकती। जैसे गर्मियों में फसल पकती है वैसे ही साल-दो साल की पढ़ाई के बाद परीक्षाओं के फलों के निकलने का मौसम आता है। प्रवेश-परीक्षा का भी मौसम आता है और उस दौरान घर-घर में परीक्षा की कसौटी पर खरे उतरने की मुहिम जोरों पर चल पड़ती है। क्या पढ़ा और क्या सीखा, यह अब गौण हो गया है। असली चीज है परीक्षा के अंक। आलम यह है कि इंटरमीडिएट में 97-98 प्रतिशत पाकर भी दिल्ली विश्वविद्यालय में मनचाहे विषय में प्रवेश की कोई गारंटी नहीं है। ऐसी ही स्थिति देश के कुछ अन्य विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की भी है। स्थिति यह है कि 80-85 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्र और उनके अभिभावक चिंतित होते हैं। हमने शिक्षा को संस्थानों और उसकी प्रक्रियाओं के औपचारिक बंधन में इस तरह बांधने का उपक्रम किया है कि बचपन से ही शिक्षा का अर्थ ‘पास’ और ‘फेल’ में सिमट कर रह गया है। शिक्षा के औपचारिक कलेवर को मजबूत करने के लिए अनुशासन का सहारा लिया गया और व्यवहार एवं विचार के नियंत्रण के प्रयास किए गए। अंतत: यह सुनिश्चित किया गया कि हर कक्षा में प्रतिलिपियां तैयार हों। वस्तुनिष्ठ परीक्षा का भला हो, जिसने एक जैसी प्रतिलिपियां तैयार करने का काम सरल बना दिया। पिछले वर्षो की तरह इस बार भी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में अधिकांश विषयों में 90-95 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले बच्चे काफी बड़ी तादाद में हैं। वे सब के सब ‘जीनियस’हों, ऐसा नहीं है, लेकिन हमने जिस ढंग से ज्ञान को समझने और ंकने की व्यवस्था कर रखी है उसमें यह अजूबा होना स्वाभाविक है
शिक्षा की भूमिका तो यह होनी चाहिए कि वह व्यक्ति को उसकी अपनी मौजूदा सीमाओं का सतत अतिक्रमण करना सिखाए। शिक्षित होते हुए व्यक्ति जहां है उससे गे बढ़ने और कुछ नया करने का अवसर मिल सके। उसमें कुछ नया सृजन करने की कांक्षा पैदा होनी चाहिए। जैसे कोई छोटा बच्चा लिखना नहीं जानता। उसने लिखना सीखा, पढ़ना सीखा और फिर उसमें कविता या कहानी लिखने की क्षमता और योग्यता ई। इस तरह उसने शिक्षा के माध्यम से अपनी सीमाओं को पार किया। शिक्षित होने के क्रम में विद्यार्थी न केवल विषय की सीमाओं का विस्तार करता करता है, बल्कि खुद अपनी सीमाओं का भी अतिक्रमण करता है। शायद यह विस्तार वहां तक होता जाता है जहां ज्ञाता और श्रेय का रिश्ता खत्म हो जाता है। इस स्तर पर अनुभव और अनुभवकर्ता दोनों एक हो जाते हैं। श्रेष्ठ सृजन करने वाले प्राय: ऐसा ही अनुभव करते हैं। हम अपने सीमित अस्तित्व में असीम को व्यक्त करते हैं। मानव स्वभाव की सबसे उर्वर विशेषता यह है कि वह सुनम्य-लचीला है। शिक्षा उसके लचीलेपन का प्रयोग करते हुए ‘मानव’ की रचना करती है, जिसमें सीखने की अपार क्षमता विद्यमान है। इसके साथ ही उसमें सृजनशीलता भी होती है।
इन विशेषताओं से मिलकर वह कितना परिवर्तन कर सकता है और कठिन परिस्थितियों मे भी रहकर क्या कर सकता है, इसका उदाहरण गांधी, टैगोर, लिंकन और न जाने कितने महापुरुषों में देखा जा सकता है। आज भी हम सबके आस-पास ऐसे उदाहरण वाले मिल जाएंगे। कहने का तात्पर्य यह है कि मनुष्य अपार संभावनाओं का नाम है। शिक्षा इन संभावनाओं के विकास का उपाय है। शिक्षा ‘क्लोनिंग’ नहीं है, परंतु दुर्भाग्य से जो शिक्षा इन संभावनाओं के विस्तार के बदले ज्ञान को वस्तु बनाने की प्रणाली बनती जा रही है। एक क्रिया रूप में शिक्षा विकल्प उपलब्ध कराती है। विकल्प का अर्थ यह है कि शिक्षा व्यक्ति के बौद्धिक, शारीरिक, भावनात्मक, सामाजिक क्षमताओं का मार्ग प्रशस्त करती है। मुख्यधारा की शिक्षा, शिक्षा को वस्तु के अर्थ में प्रयुक्त करती है और डिग्री एवं ग्रेड जैसे पैमानों से मापती है। शिक्षा को उसकी जकड़बंदी से कैसे मुक्त किया जाए? इस प्रश्न का उत्तर तलाशते समय हमें यह ध्यान रखना होगा कि यह जकड़बंदी हमारी संस्थाओं और उनकी पद्धतियों में है। इसके लिए हमें लीक से हटकर पढ़ने-पढ़ाने की विधियों और उनसे जुड़े मॉडल पर विचार करने की जरूरत है। गांधी, अरविंद, टैगोर, जाकिर हुसैन जैसे अनेक चिंतकों ने विकल्प देने वाली शिक्षा का सपना देखा था। वे शिक्षा को कल्पना शक्ति, श्रम, परिवेश, अध्यात्म, चरित्र-निर्माण और रचनात्मकता से जोड़ना चाहते थे। उनके देखे सपने बिखर रहे हैं और हम सब भेड़ चाल वाली शिक्षा को सुदृढ़ किए जा रहे हैं। अब हमारी मानसिकता यह हो रही है कि किस विषय को पढ़ने से कितना बड़ा पैकेज मिलेगा? यह कहीं अधिक जरूरी है कि शिक्षा द्वारा मनुष्य की चेतना को जगाया जाए और मनुष्यता को सुरक्षित रखा जाए ।
आज समय के साथ अभिभावकों, गुरुजनों और छात्रों शिक्षा के प्रति सोचने तरीका भी बदल गया है। पुरे साल भर मेहनत करने के बाद तीन घंटो में परीक्षा का आकलन इतना होगा, इस पर विचार करना होंगा। आज कल परीक्षाओं के परिणाम आने वाले है क्योकि लॉक डाउन के कारण सभी परीक्षा परिणाम घोषित नही किये गये । परीक्षा देकर जब बच्चा घर पहुंचता है तो पहला पहला प्रशन यही होता है कि परीक्षा केसी हुई और कितने प्रतिशत आने का अनुमान है ।
कपिल सिब्बल की शिक्षा निति ने देश की युवा पीढ़ी को 15 वर्ष पीछे ले जाने में अहम् योगदान रहा है और आज वर्तमान सरकार ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम में बदलाव लाकर राज्यों के पाले में गेंद दाल दी है। केन्द्रीय सरकार ने निति में बदलाव करने का एक अहम फैसला किया है परन्तु राज्य सरकार कितनी गंभीर है यह अभी कुछ ही राज्यों में देखने को मिल रहा है। हिमाचल प्रदेश की जय राम सरकार और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के प्रयासों से सभी कक्षाओं में परीक्षा देने को अनिवार्य कर दिया है । यह इस वर्ष से लागु भी कर दिया था परन्तु कोरोना नामक महामारी से विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोशन देनी पड़ी । परन्तु आने वाले समय में सेशन के लिए अपर्याप्त समय नही मिलेगा, इसके लिए देश के सभी राज्यों और केंद्र सरकार सहित हिमाचल सरकार चिंतित है। ऐसे में सभी बोर्ड को खास तौर से बोर्ड की सभी परीक्षाओं सहित विश्व विद्यालयों में सिलेबस को कम करना होंगा और आने वाले समय में मिलने वाली छुट्टियों को ख़त्म करना होंगा ।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम जहाँ बच्चो को शिक्षा के साथ जोड़ने और अभिभावकों को जागृत करने जेसे कार्यो को गति देता है और इस अधिकार को अब कम से कम बाहरवीं कक्षा तक करने के लिए गंभीर विचार करने होंगे । परन्तु इस अधिनियम के साथ विद्यार्थियों को कागज की डीग्री से बहार लाना होंगा और वोकेशनल शिक्षा से जोड़ना होंगा । शिक्षा के साथ साथ हुनर पर ध्यान देना होंगा । अगर सरकारी या निजी क्षेत्रो की नौकरी नही मिलती तो कम से कम से ऐसी शिक्षा हो जिससे हुनर के दम पर पेट पाल सके ।
आज भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्र सरकार शिक्षा के प्रति काफी सचेत है और इसका उदाहरन सरकार बनते ही देखने को मिला, जब राष्ट्रिय शिक्षा निति को लागु करने के लिए राष्ट्रिय स्तर पर बैठक की । देश के मानव संसाधन मंत्री ने भी सभी राज्यों के शिक्षा मंत्री के साथ शिक्षा निति को लागु करने हेतु बैठक कर चुके है । आज देश के सभी राज्यों के साथ हिमाचल जेसे छोट्टे राज्य शिक्षा के प्रति गंभीर सोच लेकर आगे बड़ रहे है । हिमाचल प्रदेश में जब से जयराम सरकार बनी है उस दिन से शिक्षा को नई दिशा देने का कार्य किया है । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम सरकार और प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने हिमाचल प्रदेश में शिक्षा को टॉप लिस्ट में डाल कर एक नई शुरुआत की है । शिक्षा मंत्री शिक्षा के प्रति गम्भीर दीखते है और कई चुनोतियों से आमना सामना भी करना पड़ता है। हिमाचल प्रदेश की ”अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कुल से निकले मोती” हिमाचल प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र में नए आयाम जोड़ने का काम करेगा । वही प्रदेश में सभी विधानसभा क्षेत्रो में “अटल आदर्श आवासीय योजना “ के नाम से नये विद्यालय खोलने का एतिहासिक फेसला भी प्रदेश को नई दिशा देने में सक्षम होंगा । हिमाचल प्रदेश सरकार ने नये विद्यालयों को खोलने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है और सरकार वोकेशनल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए वचन वध्ध है ।
आज केंद्र और राज्य सरकारों के सामने सबसे बड़ा चैलेंज अगर है तो बिरोजगारी को दूर करना है और शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी विद्यार्थियों को रोजगार मुहिया करवाना आसान नही । आज के हालात पर नजर डालें तो कागज की डिग्री वाले हर गाँव और कस्बों में बिरोजगार मिल जायेंगे, परन्तु बिजली, पानी की फीटिंग करने वाले युवा तलाश करने से भी नही मिलते । इसलिए हमें पास फ़ैल की शिक्षा से बाहर आकर रोजगार सबंधित शिक्षा देनी होगी , जिससे घर द्वार पर शिक्षा के साथ साथ रोजगार दिया जा सके और युवाओं का गाँव से हो रहा पलायन रोका जा सके ।

लेखक

डॉ मामराज पुंडीर
शिक्षक एवं विशेष कार्य अधिकारी
शिक्षा मंत्री हिमाचल सरकार

Share from A4appleNews:

Next Post

भाजपा मंडल रामपुर बुशहर ने कोविड फंड में दिए 3 लाख 50 हजार

Tue Apr 21 , 2020
एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने व इसके बचाव के लिए रामपुर उपमण्डल के राजनीतिक पार्टी से जुड़े कार्यकर्त्ता व गैर राजनीतिक संगठन प्रतिदिन कोरोना से बचाव के लिए धनराशि जुटाने में जुटे हैं। इसी कड़ी में भाजपा मंडलाध्यक्ष रामपुर भीमसेन ठाकुर ने भी \”covid_19 SDMA […]

You May Like

Breaking News