मुख्यमंत्री ने ओक ओवर शिमला की नव गृह वाटिका में किया पौध रोपण

एप्पल न्यूज़, शिमला

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने यहां ओक ओवर की नव गृह वाटिका में बुटिया फ्रोंडोसा कोएनेक्स (पलाश), अकेशिया केचु (खैर), अचिरांथस एस्पेरा (अपामार्ग), फिकस रिलिजिओसा (पीपल), फिकस ग्लोमेराटा (गुलर), प्रोसोपिस स्पाइसीगेरा (शम्मी), साइनोडोन डैक्टाइलान (दूब), सैकरम सिलैंड्रिकस (कुश) और कैलोट्रोपिस प्रोसेरा (मद्दर) के पौधे रोपित किए।
इस अवसर पर राज्य रेडक्रास अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी डाॅ. साधना ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल और प्रधान मुख्य अरण्यपाल डाॅ. सविता भी इस अवसर पर उपस्थित थी।

Share from A4appleNews:

Next Post

प्रियव्रत शर्मा हिमाचल भाजपा प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नियुक्त

Thu Jun 10 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने भाजपा प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक के रूप में प्रियव्रत शर्मा की घोषणा कर दी है । प्रियव्रत शर्मा मूलतः धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखते हैं पूर्व में  2000 से 2010 तक जिला परिषद सदस्य देवार रहे है,  […]

You May Like

Breaking News