IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

“मजबूत लोकतन्त्र सबकी भागीदारी”

हिमाचल प्रदेष सरकार
’’निर्वाचन विभाग’’

  

 मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार षैक्षणिक संस्थानों में चुनावी साक्षरता क्लबों (ई0एल0सी0) का गठन किया गया है जिसके तहत महाविद्यालयों में 419, व आई0 टी0 आई0 तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठषालाओं में 2,105 चुनावी साक्षरता क्लबों (ई0एल0सी0) का गठन किया गया है ताकि इसके माध्यम से भविष्य और नए मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया में षामिल किया जा सके। युवाओं को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सूचित करने और प्रेरित करने के लिए षैक्षणिक संस्थानों में चुनावी साक्षरता क्लबों (ई0एल0सी0) के माध्यम से सर्वोत्तम प्रयास किये जा रहें हैं। इस सम्बन्ध में सभी जिलों को निर्देषित किया गया है कि हर मास के तीसरे षनिवार को ई0 एल0 सी0 गतिविधियों का संचालन किया जाये, जिसके तहत प्रदेष भर में दिनांक 17.02.2024 को उच्च षैक्षणिक संस्थानों में चुनावी साक्षरता क्लब की गतिविधियों का संचालन किया गया। यह आयोजन 2,478 षैक्षणिक संस्थानों (महाविद्यालयों, आई0 टी0 आई0 तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठषालाओं) में किये गये, जिसमें 1,93,395 छात्रों ने भाग लिया। इस उपलक्षय में विभिन्न स्थानों पर जिला उपायुक्त, उपमण्डलाधिकारी, तहसीलदार तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

                                          आदेष से/-
         मुख्य निर्वाचन अधिकारी,
        हिमाचल प्रदेष।

पृष्ठांकन संख्या 12-4/2022-ई,एल.एन.. दिनांकःषिमला-171009, फरवरीए2024

प्रतिलिपि प्रेषित हैः-

निदेषक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, हिमाचल प्रदेष, षिमला-171002 को इस अनुरोध सहित कि वह इस प्रेस विज्ञप्ति को विभिन्न समाचार पत्रों में समाचार के रूप में प्रकाषित करवाने की कृपा करें। प्रेस विज्ञप्ति की 10 प्रतियां संलग्न है।
केन्द्र निदेषक, आकषवाणी, षिमला को आकषवाणी के माध्यम से विषेष प्रसारण हेतु।
केन्द्र निदेषक, दूरदर्षन, षिमला को प्रसारण हेतु।
समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलए हिमाचल प्रदेष।
समस्त जिला निर्वाचन अधिकारी(उपायुक्त)ए हिमाचल प्रदेष उनसे अनुरोध है कि वे स्थानीय स्तर पर भी इस कार्यक्रम की सूचना प्रैस व अन्य माध्यमों से नागरिकों तक पहुँचायें।
समस्त प्रैस रिपोर्टर को आवष्यक प्रचार हेतु ।

  
Share from A4appleNews:

Next Post

शिमला के नेरवा में 'ज्वैलर' का "मर्डर" से सनसनी

Tue Feb 20 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमलाशिमला जिला के नेरवा में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब एक ज्वेलर का शव उसी के किराए के मकान से बरामद हुआ। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किंतु पता चला कि ये एक योजनाबद्ध मर्डर का मामला है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार […]

You May Like