एप्पल न्यूज़, किन्नौर
किन्नौर जिला के निगुलसरी में हुए लैंडस्लाइड पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि एनडीआरएफ व आईटीबीपी, पुलिस की टीम मौके पर पहुँच गई है। लेकिन पहाड़ी दरकने के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को चॉपर के लिए कहा गया है। इसके अलावा आर्मी के दो हेलिकॉप्टर मंगवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने फोन हादसे की जानकारी ली है वह हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
हादसे में एक बस ट्रक व दो अन्य गाड़िया फसी है। चार लोगों को रेस्क्यू किया गया है जबकि हादसे में पचास से 60 लोगों के फंसे होने की आसंका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह स्वयं घटनास्थल पर जा रहे हैं।
किन्नौर हादसे की ताजा अपडेट..
HRTC चालक सहित 13 लोग किए गए रेस्क्यू,10 लोगों के शव बरामद
HRTC की यात्रियों से भरी बस अभी भी मलबे में दबी है
हादसे का शिकार हुए ट्रक चालक का शव बरामद
हादसे में बचाए गए लोगों के नाम-
- प्रशांत, पुत्र तिलकराज, गांव- डेल्ला, जिला- ऊना
- वरुण मेनन, पुत्र सतीश चंद, गांव- डेल्ला, जिला – ऊना
- राजेंद्र, पुत्र रमेश चंद, गांव- टिक्कर, तहसील- सुजानपुर, जिला- हमीरपुर
- चरणजीत सिंह, पुत्र गुरदयाल सिंह, जिला- फतेहगढ़ साहिब, पंजाब
- दौलत, पुत्र अभीचंद, किन्नौर
- महिंदरपाल (बस ड्राइवर) पुत्र मुंशीराम, तहसील- सदर, जिला- बिलासपुर
- गुलाब सिंह (बस कंडक्टर), पुत्र जाकी राम, तहसील- सदर,जिला- मंडी
- सिवन शर्मा, पुत्र नवीन, नेपाल
- जपती देवी, पत्नी-कर्मानंद , गांव- बोंडा, तहसील- रामपुर, शिमला
- चंदर ग्यान, पुत्र- शम्मू राम, तहसील- पूह, किन्नौर
- अरुण, पुत्र हीरालाल, तहसील- रामपुर, शिमला
- अनिल कुमार (कंडक्टर- अंजली बस)
- कैजांग नेगी, किन्नौर
हादसे में मारे गए लोगों के नाम-
- रोहित (22-25 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय सैंज राम, गांव- कइया, तहसील- रामपुर, जिला- शिमला
- विजय कुमार (32 वर्ष), पुत्र जगदीश चंद, गांव-झोल, तहसील-सुजानपुर, जिला- हमीरपुर
- 8 मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।