IMG_20250414_113426
IMG_20250414_113426
previous arrow
next arrow

चौपाल के शराड गांव में भयंकर अग्निकांड, 4 मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान, कोई जानी नुकसान नही

एप्पल न्यूज़, चौपाल

शिमला जिला में चौपाल की तहसील कुपवी के दुरदराज पंचायत धारचांदना के गांव शराड में चार मकान जलकर राख हो गये है। सूचना के अनुसार इस आगजनी से कोई भी जानी नुकसान नही हुआ है।

जानकारी के अनुसार रात करीब 8 बजे के करीब पहले दुला राम के मकान में आग लगनी शुरू हुई थी जिस कारण साथ में बने अन्य मकान भी आग की चपेट में आ गये । सभी मकान काफी पुराने बताए जा रहें हैं।

पुलिस व अग्निशमन दल रात को ही मौके पर पहुंच गए थे‌ लेकिन जब तक चौपाल से अग्नि शमन दल घारचांदना पहुंचा तब तक सभी मकान लगभग जल कर नष्ट हो गए थें।

प्रशासन की ओर से रात को कोई भी कर्मचारी व अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे । इस आग जनी से लाखों रूपयों का नुक़सान हुआ है । आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है, पुलिस आग लगने के कारणों का पता कर रही है।

Share from A4appleNews:

Next Post

रोहड़ू के पीयूष को मिला नौसेना में कमीशन, पासिंग आऊट परेड में हिमाचल के 7 युवाओं को मिला कमीशन

Mon Nov 29 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल प्रदेश के लिए यह गर्व की बात है कि गत शनिवार को केरल के एज़िमाला स्थित भारतीय नौसेना अकादमी की पासिंग आऊट परेड में हिमाचल के 7 युवाओं को भी कमीशन मिला है। इनमें शिमला जिले के रोहड़ू तहसील के बटाडी़ (अढा़ल) गांव के पीयूष भारद्वाज […]

You May Like

Breaking News