IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

परिवहन मंत्री बिक्रम ने बेंगलुरू में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के दो दिवसीय सम्मेलन में लिया भाग

एप्पल न्यूज़, शिमला

उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ने बेंगलुरू में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजित विकास से जुड़े दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लिया। सम्मेलन का शुभारंभ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया।

राजमार्गों, रज्जूमार्गों तथा लॉजिस्टिक पार्कों इत्यादि में आधुनिक सुविधाओं के संबंध में आयोजित इस सम्मेलन में देश भर के राज्यों के परिवहन तथा लोक निर्माण मंत्री और उच्चाधिकारी भाग ले रहे हैं। 

इस अवसर पर परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अगुवाई में भाजपा सरकार राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं को राज्य सरकार द्वारा समयबद्ध व बेहतर ढंग से पूर्ण किया गया है।

सम्मेलन के उपरान्त परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 34,800 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों को विकसित करने के लिए आरम्भ की गई भारतमाला परियोजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश को प्राथमिकता के आधार पर शामिल करने के लिए केंद्र सरकार एवं केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने प्रदेश में सड़कों, राजमार्गों, रज्जूमार्गों तथा लॉजिस्टिक पार्कों की स्थापना के लिए उदार वित्तीय सहायता प्रदान करने और प्रदेश में 7 रज्जूमार्ग पर्वतमाला परियोजनाएं स्थापित करने का भी आग्रह किया। 

केंद्रीय मंत्री ने रज्जू मार्गों को शीघ्र ही स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को हिमाचल टोपी व शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

प्रधान सचिव (उद्योग एवं परिवहन) आर.डी. नजीम, हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग की मुख्य अभियंता अर्चना ठाकुर, मुख्य महाप्रबन्धक, हिमाचल प्रदेश रज्जूमार्ग एवं त्वरित परिवहन प्रणाली विकास निगम अजय शर्मा, मुख्य अभियन्ता (राष्ट्रीय राजमार्ग) पवन शर्मा, और परिवहन मंत्री के विशेष निजी सचिव राजेश भारजद्वाज भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

दुःखद- किन्नौर के प्रवेश द्वार चौरा गेट के समीप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत 1 घायल

Fri Sep 9 , 2022
एप्पल न्यूज़, भावानगर किन्नौर जिला किन्नौर के प्रवेश द्वार चौरा गेट के पास एक डस्टर गाडी नम्बर HP 68B- 6766 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 2 लोगों की मौके लर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार गाड़ी चौरा गेट […]

You May Like

Breaking News