एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी
आनी के प्रसिद्ध भगवान मुरली मनोहर कृष्ण मंदिर बटाला से भगवान कृष्ण की छड़ी बीती शाम बटाला पंचायत के कटोली को रवाना हुई, उनके साथ मुरली मनोहर मंदिर बटाला के कारदार रामा नन्द शर्मा सहित समस्त देवलू भी मौजूद रहे।
कटोली पहुँचने पर भगवान कृष्ण का विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें पारंपरिक जती और पौराणिक नटाउक गीतों को गाकर भगवान कृष्ण की स्तुति की गई।
वहीं स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन गाकर भगवान कृष्ण के भजन गाकर समा बांधे रखा। स्थानीय गायकों ने वृंदावन का कृष्ण कन्हैया सबकी आँखों का तारा , तेरी बंसी रा नजारा कृष्णा, तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है, गाइये गंपति जग वंदन, क्यों खाया शामा मेरा माखन, आदि अनेक भजन गाकर मन मोहा।
कार्यक्रम आयोजक भीमा नंद शर्मा ने बताया कि भगवान मुरली धर का आनी क्षेत्र में एकमात्र भगवान कृष्ण का प्राचीन मंदिर विद्यामान है, भगवान कृष्ण की अराधना कर वे अपने आप को सौभाग्य शाली मानते है।
वहीं इस दोरान यूपी के प्रसिद्ध दिनेश आचार्य ने कहा कि मनुष्य जीवन बहुत भाग्य से प्राप्त हुआ है, इसलिए सत कर्म करते हुए मानव इस जीवन की उपयोगिता को समझ कर मन को हरि संकीर्तन में लगाने का आहवान किया।
इस अवसर पर कारदार रामा नन्द शर्मा, गोपाल देव शर्मा, चुनी लाल, मंगत राम, लीला दत्त, राजू, हुकम चन्द, हरि नन्द, गोविंद, रमेश, गुपत राम, भोपाल, चन्द्र प्रकाश, देवकी नंदन, दिनेश आचार्य सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।