एप्पल न्यूज़, सुमदो – काजा
ग्रांफू मार्ग के प्रस्तावित नए मार्ग को लेकर जन प्रतिनिधियों के साथ विशेष बैठक का आयोजन वीरवार को किया गया। बैठक की अध्यक्षता एडीएम मोहन दत्त शर्मा के नेतृत्व में हुई। इस बैठक में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ ) की ओर से ग्रेफ द्वारा सुमदो – काजा – ग्रांफू मार्ग का सर्वेक्षण किया गया हैं। इसके तहत लरी बायपास, ताबो बायपास और क्यूलिंग, क्वांग से प्रस्तावित है।

इन्हीं तीन बायपास को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक थी जिसमें प्रस्तावित रोड़ पर अपनी आपत्ति या सहमित दर्ज करवा सकें। उक्त तीनों बायपास पर बैठक में मौजूद सभी जन प्रतिनिधियों ने सहमति जताई है। इसके बाद उन्होंने लिखित में बैठक की कार्यवाही में हस्ताक्षर भी किए है।
एडीएम मोहन दत्त शर्मा ने कहा कि प्रस्तावित सुमदो – काजा – ग्रांफू मार्ग पर जब ग्रेफ ने पहली बार सर्वेक्षण किया था तो तीन स्थानों पर स्थानीय लोगों आपत्ति थी। इसलिए बैठक रखी थी कि ग्रेफ ने जो फिर से सर्वेक्षण किया है उस पर सभी प्रतिनिधियों ने आज सहमति दी है।
इसमें लरी, ताबो और क्यूलिंग क्वांग बायपास शामिल है।इस बैठक में आम लोगों के साथ साथ पंचायत प्रधान उप प्रधान, बीडीसी सदस्य चेयरमैन, जिला परिषद सदस्य, टी ए सी सदस्य, बीआरओ के अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के एक्सइन विशेष तौर पर मौजूद रहे।